पटना. राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. इनकम टैक्स विभाग बिहार में लगातार छापेमारी कर कर रही है. छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स में धांधली के मामले लगातार सामने भी आ रहे हैं. वहीं, बिहटा के बालाजी और बालमुकुंद टीएमटी सरिया में इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. ये लगातार तीन दिनों से जारी है. वहीं. इस कार्रवाई के बाद इनकम टैक्स में धांधली करने वालों में हड़कंप मच गया है.
बिहार में इन दिनों इनकम टैक्स विभाग काफी सक्रिय है. लगातार कई ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. छापेमारी से कई बड़े खुलासे भी हो रहे हैं. वहीं, बिहटा के बालाजी और बालमुकुंद टीएमटी सरिया में तीन दिनों से इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स के अधिकारी दोनों फैक्ट्री के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. कार्यालय सहित घर तक इनकम टैक्स के अधिकारी जांच कर रहे हैं. टैक्स में गड़बड़ी को लेकर ये छापेमारी में चल रही है.
बता दें कि आयकर विभाग द्वारा पिछले दिनों सोना, हीरा और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े कुछ समूहों के ठिकानों पर की गयी छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित लेनदेन का पता चला है. यह छापेमारी पटना, भागलपुर, डेहरी-आन-सोन, लखनऊ और दिल्ली के 30 से अधिक ठिकानों पर की गयी थी. इस छापेमारी में विभाग के अधिकारियों ने पांच करोड़ रुपये से अधिक नकद और आभूषण बरामद किया था. विभाग ने 14 बैंक लॉकर के संचालन पर रोक लगा दी. अब तक की जांच के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित लेनदेन का पता चला था.