पटना. बिहार में छह नये औद्योगिक क्षेत्र अधिसूचित किये गये हैं. यह औद्योगिक क्षेत्र बियाडा के जरिये संचालित होंगे. अधिसूचित किये गये औद्योगिक क्षेत्रों में पटना जिले में सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र, सुपौल औद्योगिक क्षेत्र, सहरसा जिले में बैजनाथ औद्योगिक क्षेत्र, बक्सर जिले में डुमरांव औद्योगिक क्षेत्र, रोहतास जिले में औद्योगिक क्षेत्र सासाराम और खगड़िया औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं.
नये औद्योगिक क्षेत्र में पांच सौ एकड़ से अधिक जमीन उद्योगों के लिए आवंटित की जायेगी. इन औद्योगिक क्षेत्रों में अब निवेश का रास्ता खुल गया है. यहां के औद्योगिक प्लॉट की कीमत भी निर्धारित की जायेगी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में 299.85 एकड़, सुपौल औद्योगिक क्षेत्र में 93.33 , बैजनाथ औद्योगिक क्षेत्र में 48.9, डुमरांव औद्योगिक क्षेत्र में 9.16 , सासाराम औद्योगिक क्षेत्र में 79.46 और खगड़िया औद्योगिक क्षेत्र में 4.347 एकड़ जमीन उपलब्ध है. बियाडा नियंत्रित औद्योगिक क्षेत्रों की संख्या 74 से बढ़ कर अब 80 हो गयी है.
जानकारी के मुताबिक चीनी मिलों से ली गयी जमीन भी अधिसूचित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी. औद्योगिक क्षेत्र अधिसूचित होने के फायदे : भूमि की उपयोगिता (लैंड कन्वर्जन)में बदलाव के लिए अनापत्ति की जरूरत नहीं होती. उदाहरण के लिए कृषि जमीन को औद्योगिक उपयोग के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं होगी.
राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड की 42 वीं बैठक में 499.3 करोड़ रुपये के प्रथम चरण की 51 परियोजनाओं को हरी झंडी दी गयी. शुक्रवार को हुई इस बैठक में रोहतास में इथेनॉल प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया. यह बैठक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव और दूसरे अफसर मौजूद रहे. शुक्रवार को हुई इस बैठक में 499.3 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ खाद्य प्रसंस्करण, विनिर्माण, कपड़ा क्षेत्रों से 51 परियोजनाओं को चरण एक की मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा 342 करोड़ की लागत वाली 13 परियोजनाओं को वित्तीय मंजूरी भी दी गयी है. निवेश संवर्धन बोर्ड की इस बैठक में मोतिहारी में 25 नयी टेक्सटाइल यूनिट लगाने के प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी है