19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसा, इंटर परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र घायल, ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की मौत

बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसे में तीन इंटर परीक्षार्थी जख्मी हो गए. स्कूटर सवार इन छात्रों को एक ऑटो ने टक्कर मार दी और तीनों सड़क पर गिर पड़े. लोगों ने फौरन जख्मी हालत में इन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज किया गया.

बिहार में इंटर परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी सड़क हादसे का शिकार बन गए. घटना जहानाबाद जिले की है जहां इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को परीक्षा केंद्र जा रहे तीन छात्र सड़क हादसे में घायल हो गए. सभी घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. स्कूटर पर सवार होकर आ रहे इन छात्रों को ऑटो ने टक्कर मार दी और तीनों स्कटर सवार छात्र जख्मी हो गए. रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में बने एग्जाम सेंटर तीनों जा रहे थे.

सड़क हादसे में इंटर परीक्षार्थी जख्मी

जहानाबाद में इंटर परीक्षा देने जा रहे तीनों छात्रों को सड़क हादसे के बाद अस्पताल पहुंचाया गया. सड़क हादसे के बाद उनके साथ आए दोस्त ने बताया कि स्कूटर पर सवार होकर सभी परस बीघा थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव मंडन बीघा से जहानाबाद जा रहे थे. स्कूटर पर सवार होकर सभी सेंटर जा रहे थे. इसी क्रम में झुनाठी से आगे कजियाना मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो ने उनके स्कूटर में टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद सभी स्कूटर सवार छात्र सड़क पर गिर गए. स्कूटर पर सवार इंटर परीक्षार्थी सड़क पर गिर पड़े तो पीछे से आ रहे उनके दोस्त और स्थानीय लोगों के द्वारा छात्रों को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

Also Read: बिहार इंटर परीक्षा के पहले दिन 51 परीक्षार्थी निष्कासित, दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए फर्जी छात्र भी धराए
ट्रेन की चपेट में आए तीन मजदूर, दो की मौत

जिले में ट्रेन की चपेट में तीन लोग आ गए. जिसमें दो लोगाें की मौत हो गयी. जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के पास की यह घटना है. जहां ट्रेन की चपेट में तीन लोग आ गए. दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि तीसरे व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पटना से गया जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस जब जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के पार पर कर रही थी तीन मजदूर इसकी चपटे में आ गए. ये रोजाना मजदूरी के लिए जाते थे. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची जिसने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया.

इंटर परीक्षा के दौरान स्टेशनों व रेलवे फाटक पर विशेष चौकसी रखने का निर्देश

बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्टेशनों व रेलवे फाटक पर विशेष चौकसी रहेगी. स्टेशन व रेलवे फाटकों सहित स्टेशन परिसर में विशेष चौकसी बरतने को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक विशेष शाखा पटना ने जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित रेल पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि इंटरमीडिएट परीक्षा एक से 12 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में हजारों परीक्षार्थी शामिल हैं. परीक्षा में ज्यादातर परीक्षार्थियों व अभिभावकों का आना-जाना ट्रेन के माध्यम से होता है, इसलिए अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत स्टेशनों पर स्टेशन परिसर सहित आने जाने वाली ट्रेनों में विशेष चौकसी व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि किसी भी संभावित अप्रिय घटना की रोकथाम की जा सके. पत्र में कहा है कि सहायक लोको पायलट के अभ्यर्थियों द्वारा राज्य के विभिन्न जगहों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे परीक्षार्थियों व अभ्यर्थियों के बीच टकराव होने की भी संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है, इसे देखते हुए विशेष चौकसी बढ़ाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें