Bihar News: भागलपुर में दो छात्राओं ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. दो अलग-अलग घटनाओं में दो लड़कियों ने आत्महत्या की है. एक मृतका इंटर की छात्रा है जबकि दूसरी छात्रा इंटर की परीक्षा दे चुकी है और रिजल्ट का इंतजार कर रही थी. लेकिन रिजल्ट आने से पहले ही उसने सुसाइड का फैसला लिया और जिंदगी समाप्त कर ली. दोनों आत्महत्याओं ने मृतका के परिजनों को झझकोर कर रख दिया है.
भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद निवासी विरेंद्र कुमार शर्मा की 16 वर्षीय बेटी मुस्कान कुमारी ने बुधवार को आत्महत्या कर लिया. इस बाबत मृतक की मां कुसुम देवी ने पुलिस को बताया कि बेटी मुस्कान इंटर की परीक्षा देने के बाद घर पर ही रह रही थी. आज दिन के 11 बजे घर का काम कर अपने अपने कमरे में चली गयी.
मृतका की मां ने बताया कि कुछ देर के बाद हम ने मुस्कान को खोजना आरंभ किया. उसके कमरे में लगे तो देखा मुस्कान गले में दुपट्टा के सहारे पंखा पर लटक रही थी. यह देख हमने जोर जोर से चिल्लाना आरंभ किया. परिवार वाले सामने आये. मुस्कान को पंखा से उतार कर उसका इलाज कराने हम लोग मायागंज अस्पताल आये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: बिहार: अपनी शादी में ही जाना भूल गया दूल्हा,
इंतजार करती रही दुल्हन, अगले दिन भागकर आया, लेकिन…
मृतका की मां ने मुस्कान के आत्महत्या के पीछे का क्या कारण है इसकी जानकारी होने से इंकार किया है. दूसरी और परिजनों ने बताया कि तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी मुस्कान ही थी. इसके पिता बढ़ई का काम करते हैं. पिता ने बताया कि दोपहर में घर में सिर्फ मुस्कान और उसकी मां थी. दोनों बच्चे स्कूल गये थे. मुस्कान इंटर का रिजल्ट आने का इंतजार कर रही थी.
एक अन्य घटना में गोराङीह प्रखंड क्षेत्र के सालपुर पंचायत के रायपुरा गांव के एक युवती ने बुधवार को खुदकुशी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका अपने ननिहाल मे रहकर पढ़ाई करती थी, मृतक युवती मनोज झा की पुत्री करीना कुमारी (19) है, बुधवार को पूर्वाहन में जब घर के अन्य सदस्यगण बाहर थे उस समय ही उसने आत्महत्या कर ली.
सूचना पर गोराडीह थाना एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मामले का छानबीन किया, परिजन के अनुसार घर में किसी बात को लेकर कोई विवाद नहीं था. घटना से परिवार व आसपास के लोगों में मातम छाया रहा.
मृतक करीना मूल रूप से बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाली बताए जा रहे हैं. वह बीते 10 साल से अपने ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रही थी और वो इंटर की छात्रा थी. रायपुरा गांव के गौरी कांत झा मृतक के नाना थे जबकि मां पिता दूसरे प्रदेश में रह कर काम करते हैं. गोराडीह पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.