बिहारः 17 मार्च को बिहार में जारी हो सकता है इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च तक जारी हो सकता है. इसको लेकर बिहार बोर्ड में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 4:32 PM

इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च तक जारी हो सकता है. इसको लेकर बिहार बोर्ड में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है.सूत्रों का कहना है कि रविवार यानी 13 मार्च से टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम भी शुरू होगा. इसके लिए बोर्ड की ओर से एक्सपर्ट टीम का गठन कर दिया गया है. एक्सपर्ट टीम टॉपर्स वेरिफिकेशन करेगी. अगर बिहार बोर्ड ऐसा करने में सफल हो जाता है तो सबसे पहले रिजल्ट जारी करने के मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB अपना ही रिकॉर्ड फिर तोड़ेगा.

बताते चलें कि बिहार इटंर की परीक्षा में कुल 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 1 से 14 फरवरी तक इसकी परीक्षा आयोजित की गई थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति साल दर साल 10वीं व 12वीं की परीक्षा के आयोजन व र‍िजल्‍ट जारी करने में र‍िकार्ड बनाता जा रहा है.

ब‍िहार इंटरमीड‍िएट परीक्षा 2022 के पर‍िणाम जल्दी आने की इसलिए भी संभावना है क्योंकि कापी का मूल्‍यांकन पूरा हो गया है और अब टैबलेशन का काम युद्ध स्‍तर पर क‍िया जा रहा है. एक्सपर्ट टीम टॉपर्स से बात कर रही है. इसके बाद पर‍िणाम जारी होने की उम्‍मीद है.

Next Article

Exit mobile version