18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए चलेगी ऑनलाइन रिवीजन कोर्स, छात्रों को ऐसे मिलेगा लाभ

इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों के लिये कोर्स के रिवीजन क्लासों के संचालन की जिम्मेदारी डीएम कुंदन कुमार के द्वारा उन्नयन बिहार योजना के तहत जिला स्तर पर नवगठित टीम को सौंपी गयी है. इसका पूर्वाभ्यास सोमवार को राज इंटर कॉलेज के स्मार्ट क्लास रूम में शुरू कर दिया गया.

आगामी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों के लिये कोर्स के रिवीजन क्लासों के संचालन की जिम्मेदारी डीएम कुंदन कुमार के द्वारा उन्नयन बिहार योजना के तहत जिला स्तर पर नवगठित टीम को सौंपी गयी है. जिसका औपचारिक पूर्वाभ्यास सोमवार को राज इंटर कॉलेज के स्मार्ट क्लास रूम में शुरू कर दिया गया. उन्नयन बिहार योजना के तहत नव गठित जिलास्तरीय टीम आगामी बोर्ड परीक्षा की गुणवत्तापूर्ण तैयारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निदेश डीएम कुन्दन कुमार ने जारी किया है.

बच्चों के लिए चलेगी लाइव क्लास

उन्नयन बिहार योजना की जिला कोर कमेटी में नामित शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिले में डिजिटल टीचिंग लर्निंग टीम का गठन कर लाइव क्लास का संचालन चलाया जाना है. विषयवार शिक्षकों की भारी कमी वाले नव प्रोन्नत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों को ध्यान में रख कर उनके यहां संचालित 11 वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाइव स्टडी मुहैया कराने का निर्देश है.डीएम ने लाइव कक्षाओं का नियमित संचालन होना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी रजनीकांत प्रवीण को सौंपी है.

24 शिक्षक की टीम का हुआ गठन

बेतिया में चयनित कुल 24 शिक्षकों की टीम गठित की है. इस टीम के द्वारा आज सोमवार 12 सितंबर से लाइव कक्षा संचालन का अभ्यास वर्ग शुरू कर दिया गया है.इस कार्यक्रम में तकनीकी सहायता देने के लिए नोडल प्राध्यापक के रूप में प्रोजेक्ट कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कठइया(नौतन) के सुभाष नारायण सिंह और युगल प्रसाद उच्च विद्यालय भैसही के पुस्तकालयाध्यक्ष ज्योति प्रकाश को नामित किया गया है.

नवगठित डिजिटल क्लास टीम में केवल तीन ही पुराने शिक्षक

जिला स्तर से जारी शिक्षकों की विषयवार सूची जिलाभर के विद्यालयों भेज दी गयी है. लेकिन जारी पत्र में क्रमांक 17 पर अंकित कौसर नेताजी और क्रमांक 21 पर के समसूल हक़ काफी पहले विद्यालय से त्यागपत्र देकर अन्यत्र दूसरी सेवा में उनके जा चुके होने की जानकारी जानकर सूत्रों ने दी है.इधर उन्नयन बिहार के जिला विंग का नोटिफिकेशन जारी करवाने से पहले जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यमिक संभाग अपटूडेट नहीं हो पाने से ऐसी चूक हो गयी लगती है.यहां उल्लेखनीय है कि उन्नयन बिहार के जिला टीम के नोटिफिकेशन में शामिल कुल 24 शिक्षकों की सूची में 21 शिक्षक का नाम नया है. जबकि 3 शिक्षक भारत कुमार झा, भूगोल की कक्षा डॉ. मदन कुमार झा भौतिकी तथा मुनीन्द्र कुमार झा राजनीति शास्त्र की कक्षा पूर्व से उन्नयन बिहार योजना की कक्षाओं को संचालित करते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें