बिहार सरकार में अंतरराष्ट्रीय मेडल पाने वाले खिलाड़ियों के नौकरी का रास्ता साफ, सीधे बनेंगे एसडीओ और डीएसपी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति की बड़ी सौगात की घोषणा की थी. कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. अब अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल हासिल करनेवाले या सहभागिता करनेवाले खिलाड़ियों को सीधे एसडीओ और डीएसपी जैसे राजपत्रित पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2023 12:41 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति की बड़ी सौगात की घोषणा की थी. कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. अब अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल हासिल करनेवाले या सहभागिता करनेवाले खिलाड़ियों को सीधे एसडीओ और डीएसपी जैसे राजपत्रित पदों पर नियुक्ति की जायेगी. कैबिनेट ने ऐसे खिलाड़ियों को गजटेड पदों की अर्हता नहीं रखने पर पांच साल का मौका भी दिया है, जिससे वह इस अवधि में उस अर्हता को पूरा कर लें. मसलन कोई खिलाड़ी अगर इंटरमीडिएट पास है और उसे गजटेड पद पर नियुक्ति की गयी है तो वह पांच साल में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकता है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि कैबिनेट द्वारा बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधा नियुक्ति नियमावली 2023 के प्रारूप को स्वीकृति दी गयी है. खिलाड़ियों के लिए खेलों के अनुसार सिपाही से लेकर अन्य पदों का भी नियुक्ति का मौका मिलेगा. कैबिनेट में 27 प्रस्तावों की स्वीकृति दी गयी.

Also Read: नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, गरीब छात्रों मिली राहत, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की आधी सीटों पर सरकारी जैसी होगी फीस

किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

1. ओलंपिक में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता अथवा एशियन-कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता को क्लास-1 की नौकरी. पे-बैंड 9300-34800, ग्रेड-पे 5400.

2. ओलंपिक में भाग लेने अथवा एशियन गेम्सकॉमनवेल्थ गेम्स में रजत-कांस्य पदक विजेता को (पे-बैंड 9300- 34800, ग्रेड-पे 4600).

3. एशियन गेम्स-कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने अथवा नेशनल गेम्स-सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण-रजत पदक विजेता को (पे-बैंड 9300- 34800, ग्रेड-पे 4200). इसमें वैसे खेल के पदक मान्य होंगे, जो ओलंपिक, एशियन,कॉमनवेल्त गेम्स में शामिल हैं.

4. नेशनल गेम्स-सीनियर नेशनल चैंपियनशीप में कांस्य पदक विजेता अथवा जूनियर नेशनल चैंपियनशीप में स्वर्ण,रजत कांस्य पदक विजेता को (पे-बैंड 5200-20200, ग्रेड-पे 1800-1900) की नौकरी. दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए उक्त अर्हता प्रभावी होगा.

Also Read: तीन लाख टीचरों की बहाली फिलहाल अटकी, बिहार कैबिनेट ने नई बहाली समेत 28 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

Next Article

Exit mobile version