Bihar: अटल पथ के शिवपुरी फ्लाइओवर के पास रविवार रविवार की देर रात कार की टक्कर से घायल युवक व रिटायर्ड दारोगा सुभाष ठाकुर के पुत्र मयंक की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. सुभाष ठाकुर हाजीपुर के दिधीकला इलाके के रहने वाले हैं. मयंक दो भाइयों में सबसे बड़ा था. इधर, जिस कार से मयंक को टक्कर लगी थी, उसमें सवार युवकों शिवपुरी निवासी अभय उर्फ आनंद और राजापुर पुल निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों शराब के नशे में थे. साथ ही उनकी कार भी जब्त कर ली गयी है. श्रीकृष्णापुरी पुलिस के अनुसार, दोनों को जेल भेज दिया गया है.
पटना में रहकर पढ़ाई करता था मयंक
मयंक पटना में पढ़ाई के लिए से रहता था और अपना खर्च निकालने के लिए जोमैटो में भी काम करता था. इसने बोरिंग रोड में किराये का कमरा ले रखा था और स्कूटी सेकिसी को डिलिवरी देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान शिवपुरी फ्लाइओवर के पास तेज गति से आ रही कार ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. कार में सवार दोनों युवकों की लोगाें ने जम कर पिटाई की थी.
उल्टी दिशा से आ रही थी कार
बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे मयंक स्कूटी से दीघा की तरफ जा रहा था. तभी शिवपुरी के पास उल्टी तरफ से आ रहे कार से सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंयक काफी दूर जाकर गिरा पड़ा. आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए आनन-फानन में आए. इसके बाद मौके से कार लेकर भाग रहे आनंद और रोहित को दबोच लिया.