19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पानी के तीन लाख से अधिक सैंपल की जांच में 11626 मिले खराब, अधिकारियों को दिया गया निर्देश

बिहार में पिछले पांच महीनों में तीन लाख 47 हजार 537 सैंपल टेस्टिंग के लिए राज्य के 122 विभिन्न लैब में आये, जहां तीन लाख 42 हजार 913 सैंपल की जांच की गयी और इनमें से 11,626 सैंपल में खराबी मिली

पीएचइडी ने राज्य भर में चल रही सभी जलापूर्ति योजनाओं की गुणवत्ता पर निगरानी बढ़ा दी है. ताकि यहां के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सके और पानी से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. इसी को लेकर पिछले पांच महीने से राज्य में पानी के सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है.

तीन लाख 47 हजार 537 सैंपल टेस्टिंग

पिछले पांच महीनों में तीन लाख 47 हजार 537 सैंपल टेस्टिंग के लिए राज्य के 122 विभिन्न लैब में आये, जहां तीन लाख 42 हजार 913 सैंपल की जांच की गयी और इनमें से 11,626 सैंपल में खराबी मिली. ऐसे में इन सभी पानी के सोर्स की जांच करने का निर्देश विभागीय स्तर पर दिया गया है. अधिकारियों को फील्ड में जाकर पानी की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है.

इन जिलों में अधिक मिले सैंपल

अररिया 1261, बेगूसराय 611, खगड़िया 1647, किशनगंज 1350, सहरसा 1371 व सुपौल 3483 सैंपल जांच के लिए पहुंचे. इनमें कुछ एक जिले ऐसे भी हैं, जहां पर सैंपल खराब मिलने के बाद भी उस पानी के स्रोत को बंद नहीं किया गया है. औरंगाबाद में 62 खराब सैंपल में 19 ही ठीक हो पाये. वहीं, भागलपुर 151 में 87, पश्चिम चंपारण 19 सैंपल में 00, नालंदा 57 सैंपल में 35 को ही ठीक किया गया है.

जांच लैब की जानकारी को किया गया ऑनलाइन

बिहार के सभी जिलों में की गई पानी की जांच की लैब रिपोर्ट की पूरी जानकारी को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब कोई भी व्यक्ति अपने पास के लैब में जाकर सैंपल की मुफ्त जांच करा सकता है.

Also Read: Patna Crime : रिश्ते में नाना ने पिस्टल का भय दिखा कर 10वीं की छात्रा का किया अपहरण, दुष्कर्म का प्रयास
जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश

पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए जिलों में निगरानी बढ़ा दी गयी है. जिन जिलों में पानी की अधिक खराबी मिली है, उन जिलों में अधिक अधिकारियों को वार्डों में जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें