Bihar Investors Meet 2022 का CM Nitish Kumar ने किया उद्घाटन, 100 से ज्यादा उद्योगपतियों ने दिखाई रुचि
Bihar Investors Meet 2022- राजधानी पटना में आज सीएम नीतीश कुमार ने बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
पटना. राजधानी पटना में आज से बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 का शुभारंभ हो रहा है. आज इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वहीं, इसमें उद्योग समूह के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. इस मीट में बिहार में उद्योग लगाने को लेकर मंथन होगा.
सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
उद्योग विभाग का इन्वेस्टर्स मीट सीएम सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन आज सीएम नीतीश कुमार ने किया. उद्योग मंत्री समीर महासेठ के अध्यक्षता में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 हो रहा है. इसमें उद्योग समूह के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. कई नामचीन कंपनी के अधिकारियों के साथ चर्चा होने की संभावना है. वहीं, इस कार्यक्रम में वित्तमंत्री विजय चौधरी, उद्योग मंत्री समीर महासेठ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
उद्योगपतियों ने रखी अपनी बात
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने एक बड़े उद्योगपति ने अपनी चिंता से अवगत कराया. माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के निदेशक राजेश अग्रवाल ने सुरक्षा को लेकर अंपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रहे, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. इनके अलावा भी कई उद्योगपतियों ने भी अपनी बात रखी.
बिहार में उद्योग एक बड़ी समस्या
बता दें कि बिहार में उद्योग आज एक बड़ी समस्या है. अब महागठबंधन की सरकार पहली इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन कर रही है. इससे पहले बिहार में एनडीए की सरकार थी. एनडीए सरकार में उद्योग मंत्री के रूप में शाहनवाज हुसैन हैदराबाद में भी इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था. दिल्ली में भी इन्वेस्टर्स मीट किया था और कई राज्यों में इसे करने की तैयारी थी. दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में अडानी, आइटीसी और लूलू ग्रुप समेत कई बड़ी कंपनियों ने बिहार में निवेश का ऐलान भी किया था. वहीं, अभी महागठबंधन सरकार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी रोजगार को लेकर काफी सक्रिय हैं. इसको लेकर लगातार कई कार्यक्रम भी कर रहे हैं.