16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के DGP ने बेटे को पढ़ाने के लिए घर को गिरवी रखकर लिया है लोन, जानिए इन IPS अफसरों की संपत्ति..

बिहार के आइपीएस अधिकारियो ने अपनी अचल संपत्ति जारी की है. इसमें कई अधिकारियों ने चौंकाने वाली जानकारी भी दी है. खुद डीजीपी आरएस भट्टी ने अपने घर को गिरवी रखा है और बेटे की पढ़ाई के लिए लोन लिया है. जानिए इन अफसरों की संपत्ति..

बिहार के आइपीएस अधिकारियों ने बुधवार को अपनी-अपनी अचल संपत्ति का विवरण जारी किया है. इसके अनुसार डीजीपी आरएस भट्टी के पास चंडीगढ़ में पुश्तैनी जमीन और आवासीय घर है. पुश्तैनी जमीन में आधी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत एक करोड़ 80 लाख है. वहीं 500 वर्ग यार्ड के आवासीय परिसर में उनकी आधी हिस्सेदारी एक करोड़ 86 लाख रुपये की है. डीजीपी ने इस घर को बैंक में गिरवी रखकर बेटे के लिए शिक्षा ऋण लिया है.

निगरानी के डीजी आलोक राज की संपत्ति

निगरानी के डीजी आलोक राज के पास मुजफ्फरपुर के सरैया में 66 डिसमिल, 33 डिसमिल एवं 47 डिसमिल पुश्तैनी जमीन है, जिस पर भाई-बहनों की भी हिस्सेदारी है. पटना के कंकड़बाग में 3800 वर्गफीट में आवास है, जिसकी वर्तमान कीमत 3.5 करोड़ है. इसमें भी भाई-बहनों की भी हिस्सेदारी है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में 1850 वर्गफीट का फ्लैट है. उसकी कीमत 89 लाख रुपये है. इस पर पत्नी के साथ संयुक्त मालिकाना हक है.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की संपत्ति

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के पास यूपी के लखनऊ में पिता से मिली 240 वर्गमीटर पुश्तैनी जमीन है. हरियाणा के फरीदाबाद में पत्नी के साथ संयुक्त रूप से लिया गया 1575 वर्गफीट का निर्माणाधीन फ्लैट है. पंजाब के लुधियाना में रिश्तेदारों से कर्ज लेकर 400 वर्ग यार्ड जमीन भी है.

Also Read: बिहार में आयुक्त खुद देखेंगे भूमि अधिग्रहण का मामला, सड़क निर्माण के लिए अब जमीन मिलने में नहीं होगी देरी
आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी की संपत्ति

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान की लखनऊ में पत्नी के नाम पर 315 वर्गमीटर में डुप्लेक्स है, जिसका निर्माण कर्ज लेकर किया गया है. पटना सिटी में 855 वर्गफीट व्यावसायिक जमीन पिता से उपहार में मिली है. यूपी के नोएडा में पत्नी के नाम पर फ्लैट है. यह होम लोन लेकर खरीदी गई है.

एडीजी कुंदन कृष्णन के पास कितनी संपत्ति..

एडीजी कुंदन कृष्णन के पास बिहार के नालंदा में सात एकड़, पांच एकड़ और आधा एकड़ पुश्तैनी जमीन है. पटना के लंगरटोली में दो कट्ठे में आवासीय पुश्तैनी मकान, राजेंद्रनगर में तीन करोड़ रुपये का छह कट्ठे में बना आवास और हरियाणा के गुरुग्राम में पत्नी के नाम पर संयुक्त रूप से लिया गया फ्लैट है जिसकी कीमत एक करोड़ 17 लाख रुपये है. नालंदा के दरियापुर में 3.8 एकड़ में अपने नाम पर ली गई कृषि भूमि भी है.

अग्निशमन व होमगार्ड की डीजी शोभा ओहटकर की संपत्ति

अग्निशमन व होमगार्ड की डीजी शोभा ओहटकर के पास पटना के आशियाना नगर में पिता से उपहार मे मिला फ्लैट है, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 25 लाख आंकी गयी है. महाराष्ट्र के पुणे में करीब दो हजार वर्गफीट में घर है. उसकी अनुमानित कीमत एक करोड 75 लाख है. इस संपत्ति से 3.60 लाख रुपये की वार्षिक आय होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें