15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: IPS विकास वैभव को गाली देती हैं DG शोभा अहोतकर? IG ने ट्वीट में फोन रिकॉर्डिंग सबूत के किए दावे

Bihar: 'बेवजह DG मैडम से गाली सुन रहा हूं..' ये दर्द है बिहार के तेज तर्रार IPS अधिकारी की छवि वाले IG होमगार्ड विकास वैभव का. जिन्होंने अपने ही विभाग की डीजी शोभा अहोतकर की शिकायत से जुड़ा एक ट्वीट किया. जिसमें साफ है कि बिहार में दो IPS के बीच तलवार खिंच गयी है.

Bihar News: बिहार में फिर एकबार दो तेज तर्रार आइपीएस अधिकारियों के बीच तलवार खिंच गयी है. आइजी विकास वैभव(Vikas Vaibhav) व होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज डीजी शोभा अहोतकर के बीच इन दिनों सबकुछ सही नहीं चल रहा. दोनों के बीच कड़वाहट की बात तब सामने आई जब आइपीएस विकास वैभव ने ट्वीट के जरिए अपना दर्द बयां कर दिया.

विकास वैभव ने डीजी पर आरोप लगाया

विकास वैभव ने डीजी पर आरोप लगाया है कि वो उन्हें अनावश्यक गाली देती हैं. विकास वैभव ने उस ट्वीट को डिलीट भी कर लिया लेकिन पुलिस महकमे के अंदर सबकुछ सही नहीं चल रहा है ये संकेत जरुर सामने आ चुका है.

ट्वीट का स्क्रीनशॉट हो रहा वायरल

आइपीएस विकास वैभव के एक ट्वीट(Vikas Vaibhav Tweet) का स्क्रीनशॉट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. उस ट्वीट में विकास वैभव ने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज डीजी शोभा अहोतकर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. विकास वैभव ने लिखा कि वो जब से आइजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज बनाए गए हैं तब से अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाने में लगे हैं लेकिन बेवजह ही डीजी मैडम गाली सुनाती है.

Undefined
Bihar: ips विकास वैभव को गाली देती हैं dg शोभा अहोतकर? Ig ने ट्वीट में फोन रिकॉर्डिंग सबूत के किए दावे 2
फोन रिकॉर्डिंग का दावा

विकास वैभव ने दावा किया है कि डीजी होमगार्ड उन्हें फोन करके उनके लिए जिस तरह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हैं वो रिकॉर्ड भी किया है. मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे विकास वैभव ने लिखा कि आज मन सही में द्रवित है. वहीं कुछ देर बाद ही इस ट्वीट को विकास वैभव ने डिलीट भी कर लिया.

आइजी होमगार्ड हैं विकास वैभव

बता दें कि विकास वैभव का तबादला अक्टूबर 2022 में किया गया है. उन्हें आइजी होमगार्ड और फायर सर्विस की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं शोभा अहोतकर डीजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज हैं. दोनों की छवि मजबूत और तेज तर्रार आइपीएस की रही है. विकास वैभव को कई बड़े कारनामों के लिए जाना जाता है और युवाओं के बीच भी उनका बड़ा क्रेज देखा जाता है. उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें