नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार, बोले विजय सिन्हा – कल राज्यपाल से करेंगे मुलाक़ात
कुढ़नी उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा पूरी तरह आक्रामक हो गयी है. भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेता सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. बिहार में बढ़ते अपराध का मामला दिल्ली के लोकसभा सत्र में भी उठाया जा रहा है. इधर नेता विरोधी दल ने भी बिहार में कानून और व्यवस्था का मामला उठा दिया है.
पटना. कुढ़नी उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा पूरी तरह आक्रामक हो गयी है. भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेता सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. बिहार में बढ़ते अपराध का मामला दिल्ली के लोकसभा सत्र में भी उठाया जा रहा है. इधर नेता विरोधी दल ने भी बिहार में कानून और व्यवस्था का मामला उठा दिया है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में भाजपा ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर राजभवन जाने का निर्णय लिया है.
नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार
बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों भोजपुर, अरवल, बेगूसराय, भागलपुर में अपराधियों का तांडव हुआ है. उससे साफ़ प्रतीत होता है कि बिहार में अब लॉ एंड ऑडर नाम की कोई चीज बची नहीं है. नीतीश कुमार का शासन पर से पकड़ पूरी तरह खत्म हो चुका है. नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं संभल रहा है. नीतीश कुमार जबसे राजद के साथ गये हैं, तबसे अपराधियों का हौसला काफी बढ़ गया है.
कल दोपहर बाद होगी राज्यपाल से मुलाकात
बिहार की वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए नेता विरोधी दल ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर हमारी पार्टी भाजपा कल यानी शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान ने मुलाक़ात करने जा रही है. उन्होंने दोपहर 3. 30 बजे के आस-पास का समय दिया है. विधानमंडल दल के विपक्षी नेताओं के साथ हमलोग उनसे मिलने जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग न सिर्फ अपराध बल्कि कई अन्य मुद्दों को लेकर भी उनसे मुलाकात करेंगे.