पटना. विपक्षी दलों की महा बैठक के लिए बिहार की राजधानी पटना पूरी तरह तैयार हो चुकी है. एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. मुख्यमंत्री संवाद और राज्य अतिथिशाला को बैठक और अतिथि के लिए खास तौर पर सुसज्जित किया गया है. विपक्षी एकता के लिए 23 जून को होनेवाली इस महाबैठक के लिए कई नेता 22 जून को ही पटना पहुंच जायेंगे. इनमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती गुरुवार को ही पटना आ जाएंगे. राहुल गांधी समेत बाकी नेता शुक्रवार की सुबह पटना आयेंगे और बैठक के बाद देर शाम तक लौट जायेंगे.
विपक्षी एकता के लिए 23 जून को होनेवाली इस महाबैठक में शामिल होने के लिए करीब 18 दलों का प्रतिनिधिमंडल पटना आ रहा हैं. ऐसे में इन लोगों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की गयी है. नेताओं को ठहराने के लिए स्टेट गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस के अलावा मौर्या होटल और चाणक्य होटल में भी कमरे बुक किये गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पार्टियों के अध्यक्ष के लिए स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराने की व्यवस्था की गयी है. उनके साथ आये नेताओं और अधिकारियों के लिए सर्किट हाउस के अलावा मौर्या होटल और चाणक्य होटल में ठहराने की व्यवस्था की गयी है. वैसे कहा गया है कि कोई गेस्ट अगर होटल में रहना चाहे तो उसके वैकल्पिक इंतजाम किये गये हैं.
विपक्षी एकता के लिए 23 जून को होनेवाली इस महाबैठक में कई मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत वीवीआईपी नेताओं के ठहरने की व्यवस्था में कोई कमी ना हो इसके लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 सीनियर अधिकारियों की ड्यूटी प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में लगा दी गई है. राज्य सरकार ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के 20 अफसरों को 21 जून से 24 जून तक पटना डीएम के अधीन प्रतिनियुक्त कर दिया है. बुधवार को पटना डीएम ने इन अधिकारियों की ब्रीफिंग मीटिंग बुलाई, जिसमें उन्हें अतिथियों के स्वागत के लिए प्रतिनियुक्त किया गया. अधिकारियों की तरह ही विधायकों को भी हर प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रोटोकॉल अधिकारी की तरह लगाया गया है, जो एयरपोर्ट पर स्वागत करने से लेकर विदा होने तक अतिथि के साथ रहेंगे और उनकी जरुरतों को पूरा करेंगे.