कोरोना टीकाकरण में बिहार बना देश का आठवां राज्य, दो करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा
राज्य में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा शुक्रवार को दो करोड़ के पार हो गया. शुक्रवार को राज्य में 2.60 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया. इसके साथ ही बिहार में अब तक दो करोड़ 85 हजार लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है.
पटना. राज्य में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा शुक्रवार को दो करोड़ के पार हो गया. शुक्रवार को राज्य में 2.60 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया. इसके साथ ही बिहार में अब तक दो करोड़ 85 हजार लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. बिहार देश का आठवां राज्य है, जहां दो करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है.
बिहार में अब तक एक करोड़ 70 लाख 82 हजार 506 को पहला, जबकि 30 लाख दो हजार 818 काे दोनों डोज लग चुके हैं. वहीं, देश में अब तक 39.46 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. बिहार से जिन सात राज्यों में अधिक टीकाकरण हुआ है, उनमें क्रमश: यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल व मध्यप्रदेश हैं.
10 जिलों में नहीं मिला कोरोना का नया संक्रमित
इधर शुक्रवार को राज्य में कोरोना के सिर्फ 90 नये केस मिले. 10 जिलों में पिछले 24 घंटे में एक भी नये कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया. इनमें अररिया, बांका, बक्सर, जमुई, जहानाबाद मुंगेर, पूर्णिया, सारण, शिवहर और सीवान शामिल हैं.
सर्वाधिक आठ-आठ नये मामले पूर्वी चंपारण और पटना जिले में पाये गये. इसके अलावा रोहतास में सात, भागलपुर में छह, खगड़िया, समस्तीपुर व नवादा में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, अरवल, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा व सुपौल में तीन-तीन, गोपालगंज, किशनगंज, मधुबनी, नालंदा, शेखपुरा, कटिहार, वैशाली व पश्चिम चंपारण में दो-दो और औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा व सीतामढ़ी में में एक-एक नये कोरोना संक्रमित पाये गये. अन्य राज्यों के दो लोग भी संक्रमित पाये गये.
टॉप-10 जिला : पटना सबसे आगे
जिला आज अब तक
-
पटना 40,090 22,33,059
-
पूर्वी चंपारण 14,331 9,03,164
-
मुजफ्फरपुर 14,642 8,80,188
-
गया 11,752 8,38,297
-
सारण 17,552 8,29,724
-
दरभंगा 8,910 7,78,266
-
मधुबनी 1,302 7,67,312
-
भागलपुर 17,399 7,59,828
-
सीवान 16,711 7,52,052
-
समस्तीपुर 10,701 7,13,072
Posted by Ashish Jha