खेल विवि स्थापित करने वाला बिहार छठा राज्य, राजगीर में होगा मुख्यालय
बिहार विधानसभा में विधेयक, 2021 पास हो गया. इसे कला-संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ आलोक रंजन झा ने पेश किया. उन्होंने कहा कि गुजरात, पंजाब, असम, तमिलनाडु और राजस्थान के बाद बिहार छठा राज्य है, जहां खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है.
पटना. बिहार विधानसभा में विधेयक, 2021 पास हो गया. इसे कला-संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ आलोक रंजन झा ने पेश किया. उन्होंने कहा कि गुजरात, पंजाब, असम, तमिलनाडु और राजस्थान के बाद बिहार छठा राज्य है, जहां खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है.
इससे बिहार अन्य क्षेत्रों के साथ ही खेल के क्षेत्र में भी ऊंचाई हासिल कर पायेगा. बिहार ‘स्पोर्टिंग पॉवर’ के रूप में विकसित होगा. विभिन्न तरह के खेलों में खिलाड़ियों का समुचित प्रशिक्षण के साथ ही इन्हें महारत हासिल करने में मदद मिलेगी.
इस यूनिवर्सिटी का मुख्यालय राजगीर में होगा और वहां बन रही स्पोर्ट्स अकादमी भी इसके अंतर्गत ही आयेगी. इससे राज्य में रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे. यहां महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण का विशेष प्रावधान रहेगा.
मंत्री ने कहा कि अच्छा होता कि इस ऐतिहासिक विश्वविद्यालय की स्थापना के मौके पर विपक्ष भी मौजूद रहता, लेकिन उनकी अनुपस्थिति यह दर्शाती है कि खेल के प्रति वे कितने उदासीन हैं.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एक तरफ टोक्यो में ओलंपिक गेम्स खेले जा रहे हैं, इसी दौरान यहां खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है. टोक्यो ओलंपिक गेम्स के साथ जोड़कर इसे याद किया जायेगा.
Posted by Ashish Jha