बिहार में अभी मंजर भी नहीं आया, बाजार में आ गया गुजरात से कच्चा आम, जानिये क्या है इसकी कीमत
इस मौसम में ही मंडी में कच्चे आम को देख कर लोग हैरान हैं. यह कच्चा आम बिहार का नहीं, बल्कि गुजरात का है. फिलहाल इसकी कीमत 100 रुपये प्रति किलो है.
पटना. इस मौसम में ही मंडी में कच्चे आम को देख कर लोग हैरान हैं. यह कच्चा आम बिहार का नहीं, बल्कि गुजरात का है. फिलहाल इसकी कीमत 100 रुपये प्रति किलो है.
गुजरात की तरह ही बिलासपुर से सहजन आ रहा है, जिसकी कीमत 160 रुपये प्रति किलो है. पश्चिम बंगाल से परवल और भिंडी गुजरात से आ रही है. इसकी कीमत 80 रुपये और 60 रुपये प्रति किलो है.
इसी तरह कटहल झारखंड से आ रहा है. वहीं, रंगीन मिर्च लाल-पीला 250 रुपये प्रति किलो है. शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो है. गुजरात से आ रही फरसबीन 30- 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
राजधानी की प्रमुख सब्जी मंडी अंटा घाट और मीठापुर में नयी वेरायटी की सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. इसके बावजूद पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दाम में 10 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज गयी है.
कारोबारियों की मानें तो गुजरात, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में विकसित की गयी इन सब्जियों की नयी-नयी वेरायटी पटना की प्रमुख मंडियों में आ रही है.
कीमत अधिक होने के कारण इनके खरीदार कम हैं. लेकिन, सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि नयी वेरायटी वाली सब्जियों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है.
वहीं, सब्जी मंडी में लोकल सब्जियों की अच्छी आवक होने के बावजूद पिछले कुछ दिनों में कीमतों में इजाफा हुआ है. गर्मी बढ़ने के साथ सब्जियों की कीमतें बढ़ेगी.
Posted by Ashish Jha