बिहार: आज होगा ITI CAT की परीक्षा, जूता, फुल स्लीव शर्ट-कुर्ता में नहीं मिलेगी एंट्री, जान ले पूरा नियम
बिहार में आज अधौगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा (ITICAT)- 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा केंद्रों पर एंट्री सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है.
बिहार में आज अधौगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा (ITICAT)- 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त स्वच्छ , निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वहीं पुलिस पदाधिकारियों सहित पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इसे लेकर समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण एवं परीक्षा कार्य के सफल आयोजन के लिए बैठक की गयी.परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे से एंट्री शुरू हो गयी है.
11:00 से अपराह्न 1:15 तक होगी प्रथम पाली की परीक्षा
आइटीआइ कैट की होने वाली प्रथम पाली 11:00 से 01:15 के लिए कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं निर्धारित समय पर सभी कार्यों के निष्पादन के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता एवं ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया है. इससे इंटरनेट या कॉलिंग के माध्यम से होने वाले कदाचार को रोकने में मद मिलेगी. साथ ही, परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ले जाना पूर्णत: वर्जित है. ऐसे करने पर छात्र को परीक्षा देने से भी रोका जा सकता है.
Also Read: बिहार: पटना के बेऊर जेल में बंद सृजन घोटाले के आरोपी की अचानक मौत, प्रशासन में मची खलबली
कपड़े का रखना है ध्यान
परीक्षा में केवल हाफ स्लीव की कमीज/कुर्ता तथा चप्पल पहन कर ही अभ्यर्थियों को आना है। जूता एवं फुल स्लीव के शर्ट/कुर्ता में प्रवेश अनुमान्य नहीं होगा। किसी भी तरह की घड़ी साथ में ले जाना भी पूर्णतः प्रतिबंधित है. सेंटर पर कदाचार रोकने के लिए गश्ती दल को नियुक्त किया गया है. इसमें दंडाधिकारी और उड़नदस्ता दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
Also Read: जदयू ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के D.Lit की डिग्री को बताया फर्जी, सम्राट बोले- डर गए इसलिए कर रहे दाएं-बाएं