20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में आइटीआइ कॉलेजों में 32,396 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगा एंट्रेंस टेस्ट

बिहार में दसवीं के बाद तकनीकी शिक्षा प्राप्त करके अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इसके लिए तिथि शनिवार को जारी कर दी है.

बिहार में दसवीं के बाद तकनीकी शिक्षा प्राप्त करके अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Bihar ITI Admission 2023) में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (‍BCECEB) ने इसके लिए तिथि शनिवार को जारी कर दी है. राज्य के 111 से अधिक आइटीआइ की 32,396 सीटों पर एडमिशन के लिए 15 अप्रैल से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मई है. छात्र अगर चाहें तो https://bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर सीधे अप्लाई कर सकते हैं.

14 मई तक जमा होगा ऑनलाइन फीस

ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई है. आवेदन फॉर्म में 15 से 16 मई तक सुधार कर सकते हैं. एडमिट कार्ड एक जून को जारी किया जायेगा. आइटीआइ प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITI CAT) 11 जून को आयोजित की जायेगी. आइटीआइ में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी बीसीइसीइ की वेबसाइट पर जाकर प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन सात चरणों में पूरा होगा. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये और एससी, एसटी को 100 रुपये और दिव्यांग छात्रों को 430 रुपये की फीस जमा करनी होगी.

Also Read: नीतीश कुमार ने बिहार में जाति गणना के गिनाए फायदे, कहा- किस कास्ट की क्या स्थिति एक महीने में चलेगा पता
ITI में जनरल के लिए है 12,955 सीट

बीसीइसीइबी ने कहा है कि राज्य अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कुल सीटों में से 25 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी पात्रता-प्राप्त हैं. आइआइटी में कुल 32,396 सीटों में से जेनरल की 12,955, एससी की 5189, एसटी की 326, इबीसी की 5819, बीसी की 3895, आरसीजी की 969 और इडब्ल्यूएस के 3243 सीटें हैं. एसएमक्यू के 1474 औप डीक्यू की 1621 सीटें इसमें शामिल हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू – 15 अप्रैल

आवेदन की अंतिम तिथि – 13 मई

ऑनलाईन पेमेंट की अंतिम तिथि- 14 मई

आवेदन में सुधार का मौका -15 से 16 मई तक

एडमिट कार्ड – एक जून

परीक्षा की प्रस्तावित तिथि – 11 जून

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें