13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, आरा- सासाराम और पटना के बाढ़ उपकारा में ली गयी तलाशी

बिहार के कई जेलों में रविवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. आरा, सासाराम और बाढ़ के जेलों की तलाशी ली गयी.

बिहार के कई जेलों में रविवार की सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी है. रविवार को पटना के बाढ़ उपकारा समेत अन्य जिलों के भी जेलों में छापेमारी की कार्रवाई की गयी. मिली जानकारी के अनुसार, सासाराम और छपरा के जेलों में भी छापेमारी की गयी है. हालांकि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध सामान बरामदगी की अभीतक सूचना नहीं है.

बाढ़ उपकारा में छापेमारी..

रविवार की अहले सुबह ही बिहार के कई जेलों में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी से जेलों में हड़कंप मच गया. पटना के बाढ़ उपकारा में एसडीएम शुभम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस की टीम छापेमारी में मौजूद रही. अहले सुबह हुई इस छापेमारी से जेल में हडकंप मच गया. सभी कैदी वार्डों की तलाशी ली गयी. हालांकि इस दौरान कुछ आपत्तिजनक सामग्री जेल से नहीं पायी गयी.

आरा जेल में छापेमारी..

रविवार को सुबह लगभग 7 बजे आरा जेल में भी छापेमारी की गयी. इस कार्रवाई में भोजपुर के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक सदर, एसडीएम सदर ,दोनों प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ,नगर और नवादा थाना अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल हुई. आरा जेल में छापेमारी के दौरान सभी वार्ड की नियमानुसार जांच की गयी. जांच को लेकर बताया कि जेल के अंदर किसी भी प्रकार की होने वाली आपराधिक घटनाओं के लिए साजिश तथा अन्य किसी अवैध गतिविधि को चेक किया गया. बताया गया कि आज की छापामारी में फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध सामग्री या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा जेल अधीक्षक को जेल परिसर में निगरानी रखने के साथ कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए. जिससे किसी प्रकार की अवैध व आपराधिक गतिविधियों की साजिश या अन्य प्रकार की गतिविधि जेल परिसर में नहीं हो सके. प्रशासन की ओर से जानकारी आगे भी जेल परिसर में आकस्मिक रूप से छापामारी और चेकिंग जारी रहेगी.

सासाराम मंडल कारा में छापेमारी..

इधर सासाराम मंडल कारा में भी छापेमारी की गयी. आज सुबह करीब 5:30 बजे डीएम और एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. अहले सुबह इस छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया. अभी तक किसी तरह के संदिग्ध सामान के बरामद की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें