बिहार: जमुई के स्टेट बैंक की चकाई शाखा में लूट की घटना, वारदात को अंजाम देकर भागे बदमाश
Bihar News: बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि पांच की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया हैं.
Bihar News: बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि पांच की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया तथा फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 12 लाख का सोना, तीन लाख पचहत्तर हजार नकद की लूट हुई हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ग्राहकों को अपराधियों ने बनाया बंधक
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह जब बैंक खुला तब उसके कुछ ही देर बाद पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बाइक से आए. जिन्होंने अपनी मोटरसाइकिल बैंक शाखा के बाहर खड़ी की फिर वह सब हथियार लेकर बैंक परिसर में घुस आए. बैंक में घुसने के बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी ग्राहकों को बंधक बना लिया तथा उन्हें जमीन पर बैठ जाने को कहा. डर के मारे बैंक परिसर में मौजूद सभी ग्राहकों ने ऐसा ही किया. फिर उन्होंने बैंक के कैशियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया तथा कैश काउंटर खोलकर उसमें रखा और नकद लूट लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने 3 लाख 75 हजार रुपयों पर हाथ साफ किया.
Also Read: बिहार: पुलिस ने मोबाइल लूटपाट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 27 एंड्राइड फोन के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार
मामले की जांच में जुटी पुलिस
लूटकांड के उनके द्वारा बैंक शाखा परिसर में मौजूद सोना लूटने की भी बात कही जा रही है. फिलहाल चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन कर रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करेगी.
Also Read: बिहार: महिला बोगी में पुरुष यात्रियों को सफर करना पड़ा महंगा, आरपीएफ ने 18 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई