18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: आरा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष की रहस्यमय ढंग से गोली लगने से मौत, कमरे में मिला पिस्टल,पुलिस कर रही जांच

‍Bihar: आरा में बीती रात युवा जदयू के तरारी प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ भिखारी सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि वो मंगलवार को पीरो गए थे. जब वापस लौटे तो देखा कि उनके भाई खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े थे.

‍Bihar: आरा में बीती रात युवा जदयू के तरारी प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ भिखारी सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि वो मंगलवार को पीरो गए थे. जब वापस लौटे तो देखा कि उनके भाई खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े थे. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पीरो स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें फिर आरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. 22 वर्षीय दीपक कुमार मूलरूप से सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव निवासी थे.

मौत से पहले कोल्डड्रिंक के पैसे को लेकर हुआ था विवाद

घर वालों ने बताया कि मौत से कुछ देर पहले फतेहपुर बाजार के एक दुकानदार से कोल्ड ड्रिंक के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि मृतक के जांघ में गोली लगी थी. घटना की सूचना मिलते ही, पीरो डीएसपी राहुल सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना स्थल के पास बने कमरे से एक पिस्टल और मैगजीन बरामद किया है. कमरे की फर्श पर गोली का निशान भी पाया गया है. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है. माना जा रहा है कि पिस्तौल ले जाने के छिना झपटी हुई और उसी में गोली चल गयी. इसके बात घायल की मौत हो गयी. हालांकि, मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.

Also Read: होली बाद वापस जाने की नहीं होगी टेंशन, पटना से चलेंगी 13 स्पेशल ट्रेन, इस लिंक से तुरंत बुक करें कंफर्म टिकट
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था दीपक

मृतक के भाई ने बताया कि उसके परिवार का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. गोली कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. वो तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि तलाशी में पूरे कमरे पर खून फैला मिला. साथ ही, फर्श पर गोली के निशान थे. पहले देखने से लग रहा है कि धोखे से फायर होने से गोली गयी है. परिजन अगर आवेदन देते हैं तो प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें