बिहार: बहन की शादी के बाद रिश्तेदार को छोड़ने जा रहे जदयू के महासचिव की सड़क हादसे में मौत, पुल से गिरी कार

बिहार के बांका में अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर संग्रामपुर पुल के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में जदयू नेता राशिद कमर खान उर्फ लाल की मौत हो गयी. वहीं घटना में तीन वर्षीय मासूम समेत छह लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 7:51 AM

बिहार के बांका में अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर संग्रामपुर पुल के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में जदयू नेता राशिद कमर खान उर्फ लाल की मौत हो गयी. वहीं घटना में तीन वर्षीय मासूम समेत छह लोग घायल हो गये. भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश मोकीमपुर गांव निवासी जदयू जिला महासचिव राशिद कमर खान अपने रिश्तेदार के साथ कार से अमरपुर के सुलतानपुर गांव जा रहे थे. तभी मेढ़ियानाथ पुल के पास कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गयी. इससे राशिद की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कार सवार जावेद, उनका तीन वर्षीय पुत्र आरव, बीबी शमीला, जुनैद व बीबी फिरदौस जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को उपचार के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया.

Also Read: बिहार: पटना में कोरोना से फिर एक की मौत, संक्रमण पर जानें डॉक्टरों ने क्या बतायी बड़ी बात
दो दिन पहले हुई थी बहन की शादी

रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व राशिद की बहन की शादी हुई थी. इसमें सारे रिश्तेदार आये थे. बुधवार की दोपहर राशिद कार पर सवार होकर रिश्तेदार को छोड़ने सुलतानपुर जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. उधर, सूचना मिलते ही दारोगा जनार्दन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. सुलतानगंज विधायक ललित मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी, शाहकुंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बीणु बिहारी थाना परिसर पहुंचे व घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जदयू नेता की मौत पर इंग्लिश गांव में उमड़ा जनसैलाब

जदयू के कद्दावर नेता राशिद कमर की मौत पर उनके गांव इंग्लिश गांव के पैतृक आवास पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. वह जदयू से 15 साल से जुड़े थे व प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी सहित अन्य पदों का संचालन कर चुके थे. वर्तमान में भागलपुर जदयू इकाई के जिला महासचिव थे. राशिद कमर खान उर्फ लाल पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. उनकी मौत की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक ललित नारायण मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष विपीन बिहारी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. राशिद कमर खान का शव गांव पहुंचते ही राजनीतिक दल, पंचायत प्रतिनिधि सहित गण्यमान्य की भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version