बिहार: प्रधानमंत्री पद को लेकर पहली बार जदयू की ओर से आया बड़ा दावा, जानिए किस दल की बढ़ गयी बेचैनी..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद गुरुवार की शाम पटना लौट आए. उन्हें NDA की तरफ से बड़ी भूमिका मिली है. वो सामान्य विचारधारा वाले दलों को एक मंच पर लेकर आने के प्रयास में जूट गए हैं. जिसे लेकर उन्होंने दिल्ली में छोटी बड़ी सभी विपक्षी पार्टी की नेताओं से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 6:51 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद गुरुवार की शाम पटना लौट आए. उन्हें NDA की तरफ से बड़ी भूमिका मिली है. वो सामान्य विचारधारा वाले दलों को एक मंच पर लेकर आने के प्रयास में जूट गए हैं. जिसे लेकर उन्होंने दिल्ली में छोटी बड़ी सभी विपक्षी पार्टी की नेताओं से मुलाकात की. अब ऐसे में पीएम पद की दावेदारी को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और सरकार में वित्त व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री के चेहरे की बात को आगे बढ़ा कर एकजुटता को तोड़ने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है, तो पहले हम लोग वैकेंसी बनायेंगे और फिर देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा.

विपक्षी एकता की यह जबरदस्त पहल

वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्षी एकता की यह जबरदस्त पहल है. गंभीर प्रयास शुरू हो गया है. कुछ लोग विपक्षी एकता के प्रयास से परेशान होकर नेता कौन होगा, को उछाल रहे हैं, जबकि वास्तविकता यही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत सभी विपक्षी नेताओं ने अपना मकसद स्पष्ट कर दिया है. एक साथ चुनाव मैदान में जायेंगे, यह फैसला हो गया है. नेतृत्व के सवाल पर कोई बात नहीं है. अभी के लिए यह मौजू भी नहीं है. चौधरी ने कहा कि भाजपा कह रही है कि अभी पीएम पद की कोई वेकेंसी नहीं है. इसलिए सभी विपक्षी दलों ने यह फैसला लिया है कि एकसाथ चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर कर प्रधानमंत्री पद की रिक्ति बनायेंगे. एक बार जब रिक्ति बन जायेगी तब इसके नये पद धारक का चयन भी आपसी समझदारी से हो जायेगा. बिना किसी परेशानी के यह तय हो जायेगा.

Also Read: बिहार: अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, मिलेगा केवल 3 अटेंप्ट, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
‘पहले विपक्ष का प्रयास है कि पीएम पद की रिक्ति हो’

विजय चौधरी ने कहा कि पहले विपक्ष का प्रयास है कि पीएम पद की रिक्ति हो. यूपी के सवाल पर पूछे जाने पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सारा देश नीतीश माॅडल की प्रशंसा कर रहा है. प्रधानमंत्री भी राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा बैठकों में बिहार के कार्यक्रमों और उपलब्धियों की प्रशंसा करते रहे हैं और अनुकरणीय बताया है. ऐसे में बिहार के भाजपा नेताओं को बिहार माॅडल की जगह यूपी माॅडल अधिक पसंद आ रहा है. बिहार की प्रशंसा उनको नागवार गुजरता है.

Next Article

Exit mobile version