बिहार के जहानाबाद जिला में भीषण गर्मी के कारण लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. पिछले 4 दिनों में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इधर, सिविल सर्जन चार दिनों में 6 मौत की बात तो स्वीकार करते हैं. लेकिन लू से मरने वालों की संख्या मात्र तीन बताते हैं. डायरिया, डिहाईड्रेशन, लू, पेट व सिर दर्द जैसे मरीज से अस्पताल के सभी बेड फुल हो गए हैं. रविवार की रात से सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों को फर्श पर लेटकर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है.
मौसम के तल्ख होते ही अस्पतालों में हीट स्ट्रोक व उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा होना लगा है. सोमवार को सदर अस्पताल में 600 से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे. इसमें डायरिया, लू, डिहाइड्रेशन, पेट व सिर दर्द, पेशाब में जलन, घबराहट, शरीर में कमजोरी से जुड़े सबसे ज्यादा मरीज थे. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन आर्यभट्ट ने कहा कि आज अस्पताल में 24 मरीज भर्ती हैं. अबतक 3 की मौत लू लगने के कारण हुई है.
बताते चलें कि सदर अस्पताल में 15 जून को सात, 16 जून को चार, 17 जून को दो और 18 जून को तीन लोगों की मौत हुई है. सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने कहा कि अन्य बीमारी से 13 लोगो की मौत हुई है.
लू से केवल 3 लोगो कि जान गयी है. लू से अरवल निवासी सुरेश प्रसाद पिता गोविन्द प्रसाद 55 वर्ष, कलेर प्रखंड के बुलाकी बिगहा निवासी योगेंद्र प्रसाद पिता देवनंदन साव 52 वर्ष और भोजपुर जिला के तेवर निवासी भुवनेश्वर शर्मा पिता बर्षि शर्मा 70 वर्ष कि मौत लू लगने के कारण हो गयी.