बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिले नोबेल पुरस्कार, जीतनराम मांझी ने उठाई मांग, कही दी बड़ी बात
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग की है. इससे पहले बिहार के जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने भी विधान परिषद में मुख्यमंत्री को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की थी.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लिए नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) की मांग की है. इससे पहले बिहार के जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने भी विधान परिषद में मुख्यमंत्री को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की थी. जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विशेषकर महिलाओं के उत्थान का काम के लिए जो काम किया है, उन्हें नोबेल मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में श्रीकृष्ण बाबू के बाद उन्होंने की विकास और उत्थान का काम सबसे ज्यादा किया है.
चिराग पासवान ने कसा तंज
नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग को लेकर लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम केवल अपने राज्य बिहार को बख्श दें, बाकी देश-दुनिया से जो चाहें ले लें. गौरतलब है कि चिराग नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने वाले मुद्दे पर भी लगातार तीखा तंज कसते आ रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की बात के बाद अब सीएम को नोबेल पुरस्कार देने की बात को लेकर राजनीति तेजी से गर्म हो गयी है. विपक्ष एक जूट होकर इस मामले में महागठबंधन की सरकार पर हमला कर रही है.
Also Read: सीवान में कोचिंग जा रहे तीन छात्रों को पिकअप ने रौंदा, एक छात्र की दर्दनाक मौत, लोगों ने जमकर काटा बवाल
पहले भी उठी है ऐसी मांग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग काफी पहले से उठाई जा रही है. बिहार में विकास, महिलाओं-लड़कियों के लिए किए उत्थान और शिक्षा में सुधार के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार देने की मांग की जा रही है. हाल ही में, जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी बिहार विधानसभा परिषद में राज्य में पर्यावरण सुधार के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की थी. उन्होंने दावा किया था कि क्लाइमेट के लिए जैसा काम नीतीश कुमार ने किया है वैसा किसी राज्य में नहीं किया गया है.