पटना. बीपीएससी कार्यालय में निम्नवर्गीय लिपिक (एलडीसी) के पदों पर नियुक्ति के लिए ली जाने वाली मुख्य परीक्षा के आवदेन की तिथि आयोग ने बढ़ा दी है. पहले 15 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि थी, लेकिन अब इसे 26 सितंबर से फिर से आवेदन लिये जायेंगे और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच अक्तूबर होगी. आवेदक को आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय को भेजने की जरूरत नहीं है.
वहीं, बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा के अंतर्गत अंकेक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए ली जाने वाली मुख्य परीक्षा के आवदेन की तिथि बीपीएससी ने बढ़ा दी है. पहले 15 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि थी, लेकिन अब इसे 26 सितंबर से फिर से लिया जायेगा और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच अक्तूबर होगी. आवेदक को आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय को भेजने की जरूरत नहीं है. अभ्यर्थी अपने पहले भरे मुख्य परीक्षा के ऐच्छिक विषय में भी पांच अक्तूबर तक बदलाव कर सकते हैं.
वहीं, बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 की आंसर-की biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दी है. आंसर-की वेबसाइट पर 24 सितंबर शाम पांच बजे तक अपलोड रहेगा. आंसर-की पर स्टूडेंट्स 24 सितंबर शाम पांच बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति ऑनलाइन ही दर्ज किये जायेंगे. आपत्ति विंडो में उपलब्ध संबंधित प्रश्न संख्या के सामने ड्रॉपडाउन से आपत्ति के प्रकार का चयन करके अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. गौरतलब है कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन 14 से 20 सितंबर तक तीन सत्रों में हुआ था.