Bihar Jobs: रंग लाया संघर्ष, आवेदन के 12 साल बाद 286 पदों पर बहाली, जाने क्या लेटेस्ट अपडेट …
sarkari naukri जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के अभ्यर्थियों के शारीरिक जांच/स्वास्थ्य जांच के उपरांत बगहा पुलिस जिले के विभिन्न प्रखंडों के अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच/स्वास्थ्य जांच कराना सुनिश्चित किया जाय
Sarkari Naukri News बेतिया. आवेदन के 12 साल बाद भी अपनी नौकरी के लिए संघर्ष करने वालों के लिए बड़ी खबर है. शनिवार को डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय चयन समिति की बैठक में आखिरकार बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) में गृह रक्षक के 238 पदों पर नामांकन (बहाली) को लेकर न सिर्फ तैयारी प्रारंभ हो गयी, बल्कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक सक्षमता तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तिथियों का निर्धारण भी कर दिया गया है.
गृह रक्षक पद बहाली नहीं होने को लेकर प्रदर्शन, अनशन व धरना दे रहे अभ्यर्थियों का संघर्ष रंग लाया है. आखिरकार बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) में गृह रक्षक के पद पर नामांकन (बहाली) को लेकर न सिर्फ तैयारी प्रारंभ हो गयी, बल्कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक सक्षमता तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तिथियों का निर्धारण भी कर दिया गया है.
238 गृहरक्षकों के पद पर होगी भर्ती
शनिवार को डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय चयन समिति की बैठक में इसपर मुहर लगा दी गयी. बैठक में एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, जिला समादेष्टा अमन कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. जिला समादेष्टा ने बताया कि जिले में 238 गृहरक्षकों के पद पर नामांकन के लिए विज्ञापन निकाला गया था. उक्त विज्ञापन के आलोक में 12 हजार अभ्यथियों ने आवेदन पत्र समर्पित किया है. आवेदन समर्पित करने वाले सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना है.
भर्ती स्थल पर रहेगी समुचित व्यवस्था
स्वच्छ नामांकन के लिए भर्ती स्थल स्थल पर टेंट, माइक, अल्पाहार, भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था जिलास्तरीय क्रय समिति द्वारा की जायेगी. इसी प्रकार सभी काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, स्टेशनरी, साउंड सिस्टम, लाईट सिस्टम आदि की व्यवस्था भी इसी समिति द्वारा करायी जायेगी. प्रखंडवार अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा के लिए तय तिथि
अभ्यर्थी तिथि
बेतिया शहरी ग्रामीण 26 मई
बैरिया 27 मई
नौतन 28 मई
चनपटिया 29 मई
नरकटियागंज 30 मई
मझौलिया 31 मई
योगापट्टी 01 जून
लौरिया 02 जून
मैनाटांड़, गौनाहा, सिकटा 03 जून
नोट: शारीरिक परीक्षा महाराजा स्टेडियम, बेतिया में होगी