Bihar Jobs: 10वीं से स्नातक पास युवाओं के लिए इन पदों पर आई वैकेंसी, जानें कब तक है अंतिम तारीख
बिहार के कृषी विश्वविद्यालयों ने 10वीं से लेकर स्नातक उतीर्ण छात्रों के लिए 100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा.
बिहार. अगर आपको भी है सरकारी नौकरी की चाह तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होनेवाली है. यदि आप मात्र 10वीं पास हैं तो भी पा सकते है सरकारी नौकरी. बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान के खाली पदों को भरा जाना है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bausabour.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मई 2023 रखी गई है. इसलिए बिना देरी किये जल्द से जल्द आवेदन करें.
इन पदों पर होगी भर्ती
बिहार कृषि विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए नॉन-टीचिंग के कुल 147 पद पर भर्ती की जा रही है. 147 पद में लेखपाल, गार्डनर, चालक आदि पद शामिल हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/ग्रेजुएट/डिप्लोमा पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. वहीं अगर व अधिकतम आयु की बात करें तो यह वर्गानुसार 37 वर्ष, 40 वर्ष और 42 वर्ष तय की गई है .
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित होनेवाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार 5,200 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. यह वेतन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग होंगे.
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन का लिखित परीक्षा,साक्षात्कार, या स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. इन परीक्षाओं में उतीर्ण होने के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.
इतना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनारक्षित श्रेणी में आनेवाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क मात्र 200 रुपये तय किया गया है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस में राहत दिया गया है.
कैसे करें अप्लाई
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए ऑफिसियल साइट bausabour.ac.in पर जाकर 19 मई तक आवेदन कर लें. इसके बाद इस भरे हुए आवेदन पत्र को उम्मीदवार 05 जून 2023 तक जरुरी दस्तावेजों के साथ प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति), नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविघालय, सबौर- 813210 के पते पर भेज दें.