Bihar Weather: बिहार में पिछले दस दिनों से मौसम ने पलटी मार रखी है. वैशाख के महीने में लोगों को चादर ओड़कर सोना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मौसम का उपद्रव अगले चार मई तक जारी रहेगा. इस दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश, तेज हवा और वज्रपात की संभावना है. IMD पटना के अनुसार एक चक्रवातीय क्षेत्र पूर्वी बांग्लादेश और इसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. इसका प्रभाव भारत में बिहार, झारखंड, उड़ीसा समेत अन्य कई राज्यों में देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में राजधानी पटना में फिर से बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना जतायी है. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. सोमवार को पटना के अधिकतम तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. यहां अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राज्य मे सबसे ज्यादा गर्मी बक्सर में पड़ी. यहां अधिकतम तापमान 97 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
Also Read: मिशन 2024: विपक्षी एकता और बैठक की जगह को लेकर नीतीश कुमार का आया बड़ा बयान, जानें क्या बोले सीएम
उत्तर बिहार में भी आकाश में बादल छाये रहने एवं तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी के बाद सोमवार को मौसम सुहाना रहा. इस कारण अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गयी. मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है, साथ ही पूर्वी हवा तेज गति से चलने की संभावना है. आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है. बुधवार से मौसम साफ बना रहेगा. तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. बीएयू के मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी हवा 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चल सकती है. सोमवार को आसपास का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 82 प्रतिशत रही. उत्तरी पश्चिमी हवा 9.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.