बिहार में भीषण लू का अलर्ट: 13 जिलों में 40 डिग्री से अधिक रहा पारा, इन जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी…
बिहार में मौसम का मिजाज अब क्रूर हो गया है. मौसम विभाग ने सूबे में लू चलने की चेतावनी जारी कर दी है. तीन दिनों तक भीषण लू के पूर्वानुमान के बाद येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्कूलों के समय में बदलाव किया गया. जानिए ताजा अपडेट..
Bihar Weather Forecast: बिहार में गर्मी का प्रकोप अब बढ़ गया है. चिलचिलाती धूप में लोग अब घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अब हीट वेब के आसार जताए हैं. यानी अब भीषण लू (Bihar Heat Wave)का दौर शुरू हो गया है. पटना का तापमान शुक्रवार को 41.6 डिग्री पहुंच गया. वहीं 13 जिलों का पारा शुक्रवार को 40 डिग्री के पार चला गया. वहीं भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना समेत अन्य जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. जबकि अस्पताल अलर्ट मोड पर है.
Also Read: बिहार: RJD के पूर्व विधायक के बेटे को गोलियों से भूना, पत्नी का आरोप- मेरे पति ने ही शूटरों से मरवाया
भीषण लू का अलर्ट जारी
आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को शेखपुरा सबसे गर्म रहा. जहां का तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि पटना का तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार को भी अधिकतर जिलों में हीट वेब के आसार हैं. प्रदेश में तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अभी तापमान में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 42 से 44 डिग्री तक कई जिलों के तापमान दर्ज किए जा सकते हैं. शुक्रवार को भी कई जिलों में लू वाली हवा चली. दिन और रात दोनों के तापमान में उछाल दर्ज किया गया.
रविवार का अलर्ट
रविवार को उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, कटिहार, तो दक्षिण मध्य बिहार में पटना, गया, शेखपुरा, बेगूसराय, नवादा, लखीसराय, जहानाबाद और नालंदा तो दक्षिण पूर्व के भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर और खगड़िया में लू चलने के आसार जताए गए हैं और चेतावनी जारी की गयी है.
शुक्रवार का तापमान इन जिलों में 40 डिग्री के पार..
शुक्रवार को शेखपुरा का तापमान सबसे अधिक 42.2 डिग्री रहा. जबकि पटना का तापमान 41.6 डिग्री, गया का तापमान 41.5 डिग्री, जमुई का तापमान 41.2 डिग्री, भोजपुर का तापमान 41.5 डिग्री, औरंगाबाद का तापमान 41.1 डिग्री, वैशाली का तापमान 40.3 डिग्री, खगड़िया का तापमान 41.5 डिग्री, बांका का तापमान 41.8 डिग्री, नवादा का तापमान 41.5 डिग्री, नालंदा(हरनौत) का तापमान 41.2 डिग्री, सीवान (जीरादोई) का तापमान 41 डिग्री, भागलपुर का तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किए गए.