Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है. भागलपुर व अंगप्रदेश के कई इलाकों में ठिठुरन अभी भी लोगों के जनजीवन को प्रभावित किए हुए है. भागलपुर के तापमान में उतार और चढ़ाव लगातार जारी है तेज पछुआ हवा से कड़ाके की ठंड में और इजाफा होने की संभावना है. तत्काल अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.
भागलपुर के अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की वृद्धि हुई जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर मौजूदा आने वाला समय में भी जारी रहने की संभावना है.
बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 से 13 जनवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, रविवार को आसपास का अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आद्रता 100 प्रतिशत एवं पश्चिमी हवा औसत 30.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.
जमुई में बढ़ती ठंड के कारण गरीबों को परेशानी हो रही है. पांच किलोमीटर की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा के कारण बढ़ी कनकनी के कारण फुटपाथ व खुले में सोने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन व समाजसेवियों से अलाव जलवाने व कंबल देने की मांग की है.
बांका जिले में भी ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. पारा भी तेजी से लुढ़क रहा है. हालांकि, रविवार को दोपहर में धूप खिली थी. जिससे लोगों ने ठंड से थोड़ी बहुत राहत मिली थी. लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ गयी. जबकि प्रतिदिन सुबह घने कोहरे के साथ भीषण ठंड पड़ती रही.डीएम अंशुल कुमार ने भीषण शीतलहरी को देखते हुए बार फिर विद्यालय बंद का आदेश जारी कर दिया है. नये निर्देश के मुताबिक, कक्षा प्रथम से आठवीं तक के विद्यालय बंद रहेंगे. हालांकि, शैक्षणिक के अतिरिक्त विद्यालय के कार्य होंगे.
बर्फीली हवाओं, कोहरे और ओस की बारिश के बीच मुंगेर में पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है. इंसान ही नहीं मवेशी व पशु-पक्षी भी बेहाल है. हालत यह हैं कि लोग अपने घरों में दूबकने को मजबूर हो गये है.
वर्फीली हवाओं ने मुंगेर के लोगों को परेशान कर दिया, जबकि दोपहर में निकली धूप पूरी तरह से बेअसर रहा.मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सोमवार से लेकर शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगी. जबकि अधिकतम तापमान भी 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहेगी. शनिवार को अधिकतम 23 व न्यूनतम 7 डग्री सेल्सियस पर रहेगी. इस दौरान आसमान धुंधला रहेगा और सूर्य की तेज कम रहेगी.
मौसम विभाग की मानें तो मुंगेर में आने वाला रविवार इस साल का सबसे अधिक ठंड वाला दिन साबित होगा. क्योंकि रविवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री दिखाया गया है, लेकिन न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर रहने की संभावना है.
Posted By: Thakur Shaktilochan