Bihar Weather: कोसी-सीमांचल इलाकों में बर्फीली हवा का प्रकोप, पूर्णिया-सुपौल समेत इन जिलों में ठंड बढ़ेगी..

Bihar Mausam Today: बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन प्रभावित है. ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पूर्णिया व सुपौल समेत कोसी-सीमांचल के अधिकतर इलाकों में ठिठुरन का असर देखने को मिल रहा है. जानिये कैसा रहेगा मौसम...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 7:39 AM

Bihar Mausam Today: बिहार में शीतलहर चल रहा है. कोसी-सीमांचल के इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूर्णिया-सुपौल-किशनगंज- कटिहार में लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने कनकनी बढ़ा दी है. अधिकतर इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. तापमान लगातार गिरता जा रहा है. जानिये (Aaj Ka Mausam) मौसम कैसा रहेगा…

पूर्णिया का मौसम

पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी अब पूर्णिया पर भी भारी पड़ने लगी है. शहर समेत पूरे जिले में अभी शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. रविवार को पूर्णिया में कोल्ड डे रहा, जिसमें मौसम के अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच महज छह डिग्री सेल्सियस का फासला रह गया. वैसे अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे चल रहा है. यही वजह है कि धूप निकलने के बावजूद दिन में भी कनकनी बनी रही.

पूर्णिया में कैसा रहेगा मौसम..

पूर्णिया में रविवार को मौसम का अधिकतम तापमान 14.8 एवं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञानियों की मानें तो सोमवार को इस मौसम में बहुत बदलाव नहीं होगा और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि रात के समय तापमान में और गिरावट आएगी जबकि हवा की रफ्तार में 2 से 4 किमी की वृद्धि हो सकती है.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर में तेज पछुआ हवा से अभी और बढ़ेगी ठंड, मुंगेर-जमुई-बांका की जानें मौसम रिपोर्ट

आगामी दो-तीन दिनों तक बर्फीली हवा का प्रकोप

मौसम विभाग के मुताबिक अभी पूर्णिया में अधिक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और 8 से 10 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इसके कारण कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. आगामी दो-तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है.

कटिहार का मौसम

कटिहार में लगातार दिनों दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के साथ रविवार को सबसे ज्यादा कोल्ड भरा दिन के रूप में दर्ज हुआ है. इधर बढ़ते ठंड के बाद लोगों की परेशानी भी काफी बढ़ गयी है. अगले एक सप्ताह में ठंड में कमी आने की कोई भी संकेत नहीं है.

किशनगंज का मौसम

किशनगंज में ठंड और कनकनी के बीच रविवार को सूर्य की लुका-छिपी से लोग परेशान रहे. कुहासा-शीतलहर के कारण दिन भर ठंड का तेज असर बना रहा. ठंड बढ़ने से लोग घर से निकलने से कतराते रहे. सुबह से ही कुहासा का असर और पछिया हवा की कनकनी से आमजन जीवन प्रभावित रहा. लोग घरों में अलाव तापते दिखे.

सुपौल का मौसम

सुपौल जिले में भीषण ठंड का प्रकोप विगत एक सप्ताह से लगातार जारी है. जिससे सभी वर्ग के लोग काफी परेशान हैं. तापमान में लगातार हो रही गिरावट से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. ठंड के साथ सर्द पछुआ हवा ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार को दोपहर में कुछ देर के लिये सूर्यदेव के दर्शन भी हुए. लेकिन लोगों की परेशानी फिर भी कम नहीं हुई.

सुपौल में अलर्ट

सुपौल में अगले आदेश तक आंगनबाड़ी केंद्र को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही कक्षा एक से 12वीं तक के भी विद्यालय को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.

मधेपुरा का मौसम

मधेपुरा जिले में लगातार जारी हाड़ कंपाने वाली ठंड व पछिया हवा से शुरू हुई जानलेवा कनकनी बढ़ती ही जा रही है.कड़ाके की ठंड के साथ चल रही पछिया हवा, स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को कपकपा रही है.  पारा लगातार नीचे की ओर लुढ़क रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version