Bihar Weather: भागलपुर समेत इन जिलों में जानलेवा ठंड जारी, 17 जनवरी तक पछुआ बढ़ाएगा कहर, रहेगा घना कोहरा

Bihar Weather News: बिहार के भागलपुर समेत कई जिलों में ठंड जानलेवा हो गयी है. अभी 17 जनवरी तक पछुआ हवा का प्रकोप बना ही रहेगा. वहीं घने कोहरे का चादर भी अभी ढका रहेगा. जानिये मौसम विभाग का अपडेट

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2023 9:51 AM

Bihar Weather News: बिहार में ठंड के तेवर अभी भी बने हुए हैं. भागलपुर समेत कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. कोहरे का चादर पूरे प्रदेश में घिरा हुआ है. भागलपुर में गुरुवार को धूप निकली लेकिन तीसरे दिन भी सीवियर कोल्ड डे की स्थिति ही बनी रही. अभी कनकनी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.

दक्षिण बिहार के जिलों को राहत

बिहार में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ठंड धीरे-धीरे अब कम हो लेकिन फिलहाल अभी ऐसी कोई स्थिति सामने नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अब ठंड ने उत्तर बिहार को अपनी चपेट में लिया है जबकि दक्षिण बिहार के जिलों को राहत मिली है. पूर्वानुमान के तहत अभी उत्तर बिहार के अधिकतर शहरों में एक दो दिन तक भीषण ठंड रहेगी जबकि 14 जनवरी तक दक्षिण बिहार के जिलों को ठंड से थोड़ी राहत मिल जाएगी.

कोहरे का घना चादर ढका रहा

बिहार में अभी कोहरे का कहर खत्म नहीं होगा. भागलपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार सुबह से ही कोहरे का घना चादर ढका रहा. लोगों को चेतावनी दी गयी है कि वो बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. कोहरे का ये हालात अभी कुछ और दिन जारी ही रहेगा. वहीं कोहरे की वजह से सड़क हादसे बढ़ने लगे हैं. लोगों को सचेत किया गया है.

Also Read: Bihar Weather Today Live: बिहार के 4 जिलों में भीषण शीत दिवस, इन जिलों में कनकनी से अभी राहत नहीं, जानें अपडेट
https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU
17 जनवरी तक पछुआ हवा का प्रकोप जारी रहेगा

भागलपुर समेत 19 जिलों में घना कोहरा के साथ कोल्ड डे तो कहीं मौसम सामान्य भी रहेगा. पटना व मोतिहारी में भी ठंड अपने रूप में दिखेगा. भागलपुर का पारा 5 डिग्री दर्ज किया गया. पछुआ हवा की रफ्तार 11.8 किमी की रही. बीएयू के पीआरओ डॉ रमेश कुमार शर्मा के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अभी 17 जनवरी तक पछुआ हवा का प्रकोप जारी रहेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version