‍Bihar: कलयुगी मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर घर के आंगन में ही शव को दफनाया, जानें पूरा मामला

Bihar: औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के माया विभाग गांव से खौफनाक वारदात सामने आई है यहां एक महिला ने अपने ही पुत्र को हत्या कर दी. बाद में पुत्र के शव को माया बीघा गांव से पश्चिम बने अपने अर्ध निर्मित मकान के आंगन में जमीन के नीचे गाड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 4:03 PM

Bihar: औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के माया विभाग गांव से खौफनाक वारदात सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ही पुत्र को हत्या कर दी. बाद में पुत्र के शव को माया बीघा गांव से पश्चिम बने अपने अर्ध निर्मित मकान के आंगन में जमीन के नीचे गाड़ दिया. मृतक शिवगंज निवासी स्वर्गीय विनय कुमार सिंह के 15 वर्षीय पुत्र मारुति नंदन कुमार बताया जाता है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना शनिवार की देर रात मदनपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची मदनपुर थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा ने मकान को सील कर दिया और महिला कंचन देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.

पिछले रविवार से युवक घर से था गया

मृतक की मां कंचन देवी ने बताया कि मेरा पुत्र पिछले रविवार से घर से गायब था. शनिवार को स्कूल का फीस जमा करने के लिए 750 रुपया दिया था, लेकिन स्कूल में फीस जमा नहीं किया था और घर से पंद्रह सौ रुपया चुराकर रविवार से गायब था. काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला. कुछ दिन के बाद जब अपने माया बीघा अर्ध निर्मित मकान में गया तो उसका शव वहां पर पड़ा हुआ था. पुलिस के डर से सबको घर के आंगन में ही दफन कर दी. हालांकि मदनपुर थाने की पुलिस महिला से घटना की पूछताछ कर रही है.

रविवार को पहुंची फॉरेंसिक टीम

रविवार को करीब 11 बजे पटना से आई फॉरेंसिक टीम घटनास्थल माया विभाग के अर्ध निर्मित मकान पहुंची. जहां पर जांच पड़ताल की गई. हालांकि फॉरेंसिक टीम को कुछ उपलब्धि हासिल नहीं हुआ है जिसके बाद मदनपुर अंचलाधिकारी अंजू सिंह की देखरेख में दफन किए गए तो को निकाला गया जिसके बाद मदनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो माह पहले भी अपनी बच्ची को की थी हत्या

इधर मृतक के चाचा उदय सिंह ने बताया कि 2 माह पहले ही अपनी बच्ची 17 वर्षीय पुनीता कुमारी की भी हत्या कर दी थी और शव को जला दी थी बता दें कि 2018 में महिला के पति विनय कुमार सिंह का बीमारी से निधन हो गया था. ऐसे महिला का पुश्तैनी घर गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव में है. सूचना के बाद घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ स्वीटी शेहरावत पहुंची और घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि शिवगंज से एक बालक काफी दिनों से गायब है शक है कि उसकी मां ने ही हत्या कर शव को छुपा दिया है प्री प्लान के साथ हत्या की गई है महिला के साथ अन्य लोग भी शामिल है जिसका अनुसंधान किया जा रहा है पता चला है कि 2 माह पूर्व उसकी बेटी की भी मृत्यु हुई थी जिस की भी हत्या की गई थी उस पर भी जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version