Bihar के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह सरकारी बॉर्डीगार्ड छोड़ हुए फरार, 19सितंबर को कोर्ट में होनी है सुनवाई
Bihar के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह अपहरण केस में फरार बताए जा रहे हैं. चर्चा है कि पटना पुलिस के द्वारा जगह-जगह उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने पहले उनके दोनों घरों पर उनकी तलाश की है. मगर वो वहां नहीं मिले. बताया जा रहा है कि वो अपने सरकारी बॉडीगार्ड को छोड़कर फरार हुए हैं.
Bihar के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह अपहरण केस में फरार बताए जा रहे हैं. चर्चा है कि पटना पुलिस के द्वारा जगह-जगह उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने पहले उनके दोनों घरों पर उनकी तलाश की है. मगर वो वहां नहीं मिले. बताया जा रहा है कि कार्कित सिंह अपने सरकारी बॉडीगार्ड को छोड़कर फरार हुए हैं. बिहटा के बिल्डर राजू के अपहरण के मामले में दानापुर कोर्ट में अगली सुनवाई 19 सितंबर को होने वाली है. इससे पहले उनकी जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया था.
मंत्री बनने के बाद से विवाद में हैं कार्तिक सिंह
Nitish Kumar ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद, RJD के कोटा से कार्तिक सिंह मंत्री बने थे. उन्हें कानून मंत्री बनाया गया था. मगर मंत्री बनने के एक दिन बाद ही वे विवादों में आ गए. बताया जा रहा है कि जिस दिन वे मंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उस दिन उन्हें एक बिल्डर के अपहरण के मामले में दानापुर कोर्ट में सरेंडर करना था. मामले की जानकारी विपक्ष को होने के बाद ये एक बड़ा मुद्दा बन गया. इसके बाद, नीतीश कुमार ने उनका विभाग बदल दिया. फिर कार्तिक सिंह ने खुद ही इस्तीफा दे दिया.
कोर्ट ने जारी किया है वारंट
दानापुर कोर्ट के द्वारा कार्तिक सिंह के खिलाफ जमानती वांरट जारी किया है. फिचले दिनों पुलिस वांरट लेकर पूर्व मंत्री के पटना और मोकामा स्थित घर पर पहुंची. मगर वो वहां नहीं मिले. हालांकि उनके बॉर्डीगार्ड घर पर थे. इसके बाद पुलिस ने अदालत में तामील का प्रकिवेदन वापस कर दिया. अब वो फरार बताए जा रहे हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबित पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि पुलिस लगातार पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार की तलाश कर रही है. उनके दोनों घरों पर टीमें भेजी गई लेकिन वो नहीं मिले. समझा जा रहा है कि कार्तिक सिंह अपने बॉर्डीगार्ड को छोड़कर इसलिए भागे हैं क्योंकि बॉर्डीगार्ड के सहारे उन्हें ट्रेस किया जा सकता था.