बिहारः ‘मुखिया जी’ पर लगा मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप, जानिए पुलिस ने क्या कहा?
वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के राजेपुर बेरई गांव में सरकारी गोदाम का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन, स्थानीय मुखिया कुणाल सिंह अपने साथी नेहाल सिंह के साथ मिलकर निर्माण कार्य को रोक दिया
सरकारी कार्य में बाधा डालने, और मारपीट करने का बिहार के मुखिया जी पर आरोप लगा है. यह मामला वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड से जुड़ा है. सराय थाना पुलिस का कहना है कि सरकारी गोदाम के निर्माण कार्य में बाधा डालने और रंगदारी मांगने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के उपरांत ही पूरा मामला क्या है इस संबंध सही बता सकते हैं. इधर, आरोपी मुखिया कुणाल सिंह से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी.
अजिताभ ओझा की ओर से सराय थाने में दायर आवेदन में कहा गया है कि वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के राजेपुर बेरई गांव में सरकारी गोदाम का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन, स्थानीय मुखिया कुणाल सिंह अपने साथी नेहाल सिंह के साथ मिलकर निर्माण कार्य को रोक दिया और फिर गोदाम पर काम कर रहे बिजली विभाग के कर्माचारियों के साथ मारपीट किया. जिससे वहां पर काम कर रहे सभी कर्मचारी फरार हो गए. अजिताभ ने कुणाल सिंह पर आरोप लगाया कि वे पहले रंगदारी की मांग किया था.
रंगदारी नहीं देने पर वे यहां पर काम करने में कई प्रकार की परेशानी खड़ा कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अपनी सुरक्षा की गुहार लगाया है. उनका कहना था कि जब तक कार्य स्थल पर सुरक्षा नहीं मिल जाता है काम करना संभव नहीं है. इधर, सराय पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.