बिहार में खुफिया विभाग का अलर्ट जारी, भारत-नेपाल सीमा पर भी बढ़ाई गयी चौकसी, जानिए क्या है वजह..

बिहार में खुफिया विभाग का अलर्ट जारी किया गया है. अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर भागलपुर में एसएसपी ने सभी थानेदारों को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ायी गयी है. इसकी वजह जानिए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 18, 2024 3:34 PM
an image

Bihar Alert News: बिहार में खुफिया विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भागलपुर पुलिस कप्तान को यह पत्र मिला है. खुफिया विभाग ने बिहार में आतंकी और नक्सली घटनाओं को अंजाम दिए जाने की आशंका जाहिर की गयी है. जिसके बाद जिले को अलर्ट कर दिया गया. वहीं भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी इन दिनों चौकसी बढ़ा दी गयी है. एसएसबी के जवान भारत-नेपाल सीमा पर गश्ती कर रहे हैं.

खुफिया एजेंसी ने किया अलर्ट..

खुफिया विभाग की नजर बिहार में हो रही हलचल पर है. खुफिया विभाग ने अंदेशा जताया है कि राष्ट्रविरोधी तत्व और पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना सकते हैं. इसके लिए वो ड्रोन, पतंग या पैराग्लाइडी की मदद ले सकते हैं. विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है. भागलपुर के पुलिस कप्तान को इसे लेकर सतर्क किया गया है.

राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर विशेष अलर्ट

वहीं खुफिया विभाग का पत्र मिलने के बाद भागलपुर एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सतर्क कर दिया है. धार्मिक स्थानों पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है. 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलल्ला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए राष्ट्रविरोधी तत्व घटना की साजिश रच सकते हैं. ऐसी आशंका जतायी गयी है. बता दें कि भागलपुर को धार्मिक मामलों के लिए अतिसंवेदनशील जिलाें की श्रेणी में रखा गया है.

Also Read: पटना में कार्यपालक पदाधिकारी पर जानलेवा हमला, बीच सड़क पर लात-घूंसे व रॉड से पीटा, दिल्ली रेफर किए गए
इंडो-नेपाल बोर्डर पर बढ़ी चौकसी

इधर बिहार के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. गणतंत्र दिवस को लेकर भारत- नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है. किशनगंज के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध घुसपैठ एवं तस्करी की रोकथाम को लेकर भारत- नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी टीम के द्वारा काफी चौकसी बरती जा रही है. एसएसबी जवानों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में रात्रि नाका, पेट्रोलिंग के अलावे समय-समय पर नेपाली एपीएफ जवानों के साथ भी संयुक्त गश्ती कर सीमा पर होने वाले सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुये हैं.ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी की घटना को रोका जा सके. बुधवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की (जी) कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के अधिकारी व जवानों ने साथ सीमा पर पेट्रोलिंग की.

सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही

कंपनी प्रभारी इस्पेक्टर धुखा राम राणा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर लगातार सीमा पर जवानों के द्वारा गस्त बढाई जा रही हैं. साथ ही हर रास्तों यहां तक कि पगडंडी के रास्तों पर भी गश्ती की जा रही है और निगरानी की जा रहा रही हैं. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2024 को नजर में रखते हुए सीमा पर ,सुरक्षा की दृष्टि से, सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सीमावर्ती क्षेत्र से होने वाले घुसपैठ को रोकने के लिए तैयारी पूरी हैं.

राममंदिर कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष सतर्कता

गौरतलब है कि अयोध्या राममंदिर में रामलल्ला की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा होना है. 22 जनवरी को यह कार्यक्रम निर्धारित है. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में अब माहौल बन रहा है. बिहार में भी इसे लेकर अलग-अलग तैयारी चल रही है. मिथिला क्षेत्र में इसे लेकर अधिक उत्साह है. वहीं दूसरी ओर अब गणतंत्र दिवस को लेकर चौकसी तेज की जा रही है. बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस पर विशेष रूप से निगरानी तेज की जाती है.

Exit mobile version