22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: स्वर्ण व्यवसायी के बेटे का अपहरण, अपराधियों ने 20 लाख की मांगी फिरौती…

Bihar crime Kidnapper ने स्वर्ण व्यवसायी से कहा कि 20 लाख रुपये का प्रबंध कर ले. रुपये का प्रबंध हो जाने पर बताए, तब रुपये पहुंचाने का जगह बताया जाएगा.

बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के चनपटिया प्रखंड से हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर लिया है. अपराधियों ने व्यवसायी से बेटे की रिहायी के बदले 20 लाख की फिरौती मांगी गई है. सूत्रों का कहना है कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सूत्रों का कहना है कि अपराधियों ने कुमारबाग ओपी के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के पुत्र आशीष कुमार (14) का अपहरण कर लिया है. अपहरण के बाद अपराधियों ने फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी है. फिरौती की रकम नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी अपराधियों ने दी है. छात्र के अपहरण की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ समेत कई थाने की पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी डी. अमरकेश मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है.

Also Read: North East Express Train Accident: राजधानी, तेजस सहित 21 ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट…

आशीष के फूफेरा भाई भोला कुमार ने बताया कि आशीष बुधवार को पढ़ाई करने कुमारबाग हाई स्कूल में गया था. छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटने पर उसकी खोज शुरू की गई. उसका बैग और साइकिल स्कूल में मिला. शाम करीब सात बजे एक अनजान नंबर से आशीष के पिता के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि उनका बेटा उन लोगों के कब्जे में सुरक्षित है. गुरुवार 12 बजे तक 20 लाख रुपये का प्रबंध कर ले. रुपये का प्रबंध हो जाने पर बताए, तब रुपये पहुंचाने का जगह बताया जाएगा. अपराधियों ने धमकाते हुए कहा कि इसकी जानकारी किसी को देने पर अंजाम बुरा होगा. बच्चे से हाथ भी धोना पड़ सकता है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच हो रही है. जल्द ही पुलिस सार्थक नतीजे तक पहुंच जायेगी.

बेतिया से गणेश वर्मा की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें