Loading election data...

बिहार में डीलर के बाद अब किशोर का अपहरण, 20 लाख रुपए मांगी फिरौती, पटना में एक छात्र भी लापता..

बिहार में एक के बाद एक करके दो अपहरण के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. किशनगंज में पिछले दिनों एक डीलर को अगवा करने का मामला सामने आया था और पुलिस जांच में जुटी थी. इसी बीच अब पटना में एक छात्र को अगवा किये जाने का मामला आया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 25, 2023 9:17 AM

Bihar Crime News: बिहार में एक के बाद एक करके अपहरण की दो घटना सामने आ चुकी है. किशनगंज में एक डीलर को बीते शुक्रवार की रात को अगवा कर लिया गया था और उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. इस बीच अब पटना में एक किशोर को अगवा कर लिया गया और अपहरणकर्ता फिरौती की मांग करने लगे हैं. ऐसा दावा लापता किशोर के पिता कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 20 लाख रुपए की फिरौती फोन कॉल के जरिए मांगी जा रही है और पैसे नहीं देने पर गलत परिणाम भुगतने की चेतावनी भी परिजनों को मिल रही है. वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उधर, पटना में ही कोचिंग जाने के लिए घर से निकला किशोर लापता हो गया है.

किशोर को अगवा कर, उसी के फोन से मांग रहा फिरौती

पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 15 वर्षीय किशोर लापता है. परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराये मामले में कहा है कि फोन व मैसेज कर बीस लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है. नहीं तो परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है. बहादुरपुर थाना पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ की है. पूर्णिया जिला के थाना वायसी गांव के चौनपानी सदरा वार्ड चार के निवासी मो. अजीम ने दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया है कि उसके पुत्र अली असगर को अगवा कर लिया गया है. अगवा पुत्र बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में रह कर पढ़ाई करता था.

20 लाख रुपये की फिरौती मांगी

लापता छात्र के पिता ने बताया कि बदमाशों ने पांच दिन पहले उसे अगवा कर लिया है. इसके बाद बेटे के मोबाइल से ही मैसेज कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है. इतना ही नहीं बदमाश कॉल कर धमकी दे रहा है कि रुपये नहीं दिये तो परिणाम गलत होगा. पिता ने मैसेज व कॉल का डिटेल पुलिस को भेजकर मामले की जांच करने और बेटे को खोजने की गुहार लगाई है. इस मामले में बहादुरपुर थाना पुलिस का कहना है कि मैसेज व कॉल की जांच में पुलिस की आइटी सेल भी पड़ताल कर रही है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल चल रहा है. जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझ जायेगी.

Also Read: ‘आपका आदमी सुरक्षित है..’ बिहार में अपहरण की एक और घटना, किशनंज में डीलर को किया अगवा
कोचिंग के लिए निकला किशोर लापता

पटना के दीदारगंज थाना के ग्राम मोहम्मदुपर कोठिया निवासी रामगुलाम सिंह ने 17 वर्षीय पोता उज्जवल कुमार के लापता होने की शिकायत मालसलामी थाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि दर्ज शिकायत में कहा गया है कि 21 सितंबर को सुबह सात बजे उज्जवल घर से चौक स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए निकला था. इसके बाद वो मालसलामी में स्थित डिजिटल लाइब्रेर में पढ़ाई कर लगभग चार बजे शाम तक घर लौट आता था. देर शाम तक जब नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन आरंभ की. इसी क्रम में जब वह लाइब्रेरी पहुंचे तो पता चला कि वह साढ़े 12 बजे ही यहां से निकल गया है. इसके बाद वह फिर लाइब्रेरी नहीं आया है. खोजबीन के बाद दादा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

किशनगंज में डीलर का अपहरण

बताते चलें कि किशनगंज जिले में पिछले दिनों एक डीलर को अगवा किए जाने की खबर सामने आयी. बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पलासमनी चौक से थोड़ी दूरी पर अपराधियों ने एक डीलर को अगवा कर लिया था. झींगाकट्टा पंचायत के डीलर मोहम्मद तमीजउद्दीन को अगवा किया गया. वो अपनी बाइक से घर आ रहे थे अचानक एक स्कॉर्पियो उनकी बाइक के पास आकर रूकी और डीलर को जबरन गाड़ी में बदमाशों ने बैठा लिया. बाइक लावारिस पड़ी थी. ग्रामीणों ने उनके परिजन को सूचना दी. जब डीलर के फोन पर कॉल किया गया तो बदमाशों ने ही रिसीव किया और कहा कि ये सुरक्षित है. बाकी बातें दूसरे दिन होगी. लेकिन फिर कोई फोन नहीं आया. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है.

Next Article

Exit mobile version