तेजस्वी यादव पर ‘तीर’, बोले नीरज कुमार- जमीन लूटने वाले बना रहे मानव श्रृंखला, अजय आलोक भी नहीं हटे पीछे
Bihar Kisan Andolan Latest News: बिहार में शनिवार को महागठबंधन (Mahagathbandha) ने मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाकर किसानों के समर्थन में आवाज उठाई. राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए. वहीं, जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार (Neeraj Kumar) और अजय आलोक (Ajay Alok) ने महागठबंधन की मानव श्रृंखला पर खूब चुटकी ली. दोनों नेताओं ने तेजस्वी यादव पर खूब तीर छोड़े.
Bihar Kisan Andolan Latest News: बिहार में शनिवार को महागठबंधन (Mahagathbandha) ने मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाकर किसानों के समर्थन में आवाज उठाई. राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोला. वहीं, जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार (Neeraj Kumar) और अजय आलोक (Ajay Alok) ने महागठबंधन की मानव श्रृंखला पर खूब चुटकी ली. दोनों नेताओं ने तेजस्वी यादव पर खूब तीर छोड़े.
Also Read: किसानों के लिए महागठबंधन की मानव श्रृंखला, तेजस्वी यादव का ऐलान: कृषि कानूनों की वापसी तक संघर्ष
जमीन लूटने वाले बना रहे हैं मानव श्रृंखला
महागठबंधन की मानव श्रृंखला पर जेडीयू विधान पार्षद ने तेजस्वी यादव को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि ‘मानव श्रृंखला में वैसे लोग शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए गरीबों की जमीन जबरन लिखवा ली. उन पर धरती माता भी रो रही हैं.’ नीरज कुमार ने कहा ‘नाबालिग के नाम पर जमीन लिखवाने के चक्कर में फर्जी नाम से भी जमीन रजिस्ट्री करवा ली गई. अब, मानव श्रृंखला बनाकर नौटंकी की जा रही है.’
Also Read: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किया अटैक तो भड़के JDU नेता अजय आलोक, कहा- ‘दुर्योधन की तरह ज्ञान न बांटे’
तेजस्वी पर अजय आलोक ने ली चुटकी
महागठबंधन की मानव श्रृंखला में शामिल होने पर जेडीयू नेता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव पर चुटकी ली. उन्होंने कहा ‘मानव श्रृंखला को लेकर मैंने आपको कल ही चेताया था तेजु बाबा, कि आप लोगों को शौक है अपना मजाक बनाने का और मजबूरी में हम लोगों को ताली बजाना पड़ता हैं, चलिए शौक पूरा करते रहिए.’ मानव श्रृंखला के जरिए महागठबंधन ने किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद की. लेकिन, जेडीयू नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एक के बाद एक कई सारे आरोप भी मढ़ डाले.