जम्मू में हुए आतंकी हमले में बिहार के मजदूर की हत्या, गांव में पसरा मातम

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुए आतंकी हमले में बिहार के एक मजदूर की मौत हो गयी. इस आतंकी हमले में रेलवे के एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गयी. इस आतंकी हमले में बिहार के कटिहार निवासी शंकर चौधरी की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2021 12:19 PM

कटिहार. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुए आतंकी हमले में बिहार के एक मजदूर की मौत हो गयी. इस आतंकी हमले में रेलवे के एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गयी. इस आतंकी हमले में बिहार के कटिहार निवासी शंकर चौधरी की मौत हो गयी है.

चौधरी वहां मजदूर का काम करते थे. परिचनों का कहना है कि शंकर चौधरी की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पुलिस ने फोन कर उन्हें सूचना दी. शंकर चौधरी की मौत की सूचना आने के बाद उनके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

जानकारी के अनुसार कटिहार के प्राणपुर प्रखण्ड के प्रीत नगर गांव के रहने वाले मजदूर शंकर चौधरी हत्या आतंकियों ने गोली मारकर कर दी. इस हमले में बंटू जी शर्मा नाम के रेल पुलिसकर्मी और एक गैर स्थानीय की मौत हो गयी. ये आतंकी हमला कुलगाम के वनपोह इलाके में किया गया.

इस हमले के आतंकी कौन से संगठन के हैं, कितने की संख्या में थे, इस बात का पता लगाया जा रहा है. इलाके में सघन छापेमारी अभियान जारी है. आतंकियों की धरपकड़ के लिए जवान लगातार कैंप कर रहे हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया है.

मृतक के पिता खोखा चौधरी ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी माह में गांव के तीन अन्य दोस्तों के साथ शंकर चौधरी सेब बगान में काम करने गया था. शुक्रवार को आतंकियों ने शंकर सहित उसके चार दोस्तों के साथ मारपीट की. इसी दौरान शंकर की गोली मार हत्या कर दी गयी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version