बिहार: बेगूसराय के मजदूर की पंजाब में हत्या, शव को चिमनी के होल में झोंका
हत्याकांड में शामिल बछवाड़ा के दो मजदूरों को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. बछवाड़ा प्रखंड के सलेमपुरघाट, फतेहा निवासी रामचंद्र सहनी के पुत्र राजेश कुमार एवं भाजू सहनी के पुत्र दीपक कुमार ने पंजाब पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
बेगुसराय: पंजाब के मोहाली, लाडलू जौली स्थित एक चिमनी पर चेरियाबरियारपुर के एक मजदूर की हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि घटना पिछले रविवार की है. मृतक चेरियाबरियारपुर पंचायत निवासी स्व राजेंद्र प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है. हत्याकांड में शामिल बछवाड़ा के दो मजदूरों को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. बछवाड़ा प्रखंड के सलेमपुरघाट, फतेहा निवासी रामचंद्र सहनी के पुत्र राजेश कुमार एवं भाजू सहनी के पुत्र दीपक कुमार ने पंजाब पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर, पंजाब पुलिस ने परिजनों को हत्या की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई के लिए बुलाया है.
साथियों ने हत्या का जुर्म कबूला
मृतक की पत्नी उषा देवी के साथ-साथ परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने बताया चेरियाबरियारपुर के ही ठेकेदार ओमप्रकाश साहनी के द्वारा पिछले सात माह पूर्व चिमनी पर सुपरवाइजर के रूप में कार्य करने के लिए पंजाब गया था, जहां कई लेबर मजदूर कार्य करते थे. पत्नी की माने तो अमित से उसकी रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे अंतिम बार बातचीत हुई थी. इसके बाद सोमवार की सुबह में ठेकेदार ने फोन कर सूचना दी कि अमित कहीं भाग गया है. उसका फोन लगाने पर स्वीच ऑफ आ रहा है. सूचना पर परिजनों के होश उड़ गये. परिजनों ने पंजाब में घटनास्थल के आसपास कार्य करने वाले लोगों से विनम्रता पूर्वक वहां छानबीन की अपील की. इस क्रम में यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने वहां से मोबाइल पर बताया कि हत्या कर शव को चिमनी के होल झोंक दी गयी है. वहां पंजाब पुलिस को घटनास्थल पर बुला कर चिमनी के होल से निकले शरीर के कुछ अवशेष हड्डी एवं दांत को बरामद कर लिया है. इस दौरान साथी मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो हत्या की बात स्वीकार कर अचंभित कर दिया.
Also Read: बिहार शिक्षक बहाली: पहली से 5वीं तक सीधी नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार, जानें सीटों की संख्या
ठेकेदार बना रहा दबाव
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि पत्नी उषा देवी सहित अन्य परिजन पुलिस की बुलाहट पर पंजाब के लिए रवाना हो गये हैं. परिजनों के साथ साथ रोती बिलखती पत्नी उषा देवी ने बताया ठेकेदार से अब समझौता कर लेने और उसके बदले में पांच लाख रुपये ले लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन हमलोग किसी तरह से समझौता के लिए तैयार नहीं हैं. फिलहाल मामला पंजाब में है. उसकी पड़ताल के लिए स्थानीय संबंधी कई लोग पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं. मृतक अपने पीछे एक लड़का अंकुश कुमार लगभग 5 वर्ष व तीन वर्षीय आयुषी कुमारी को पीछे छोड़ गया है.