Bihar में मजदूरों को मिलेगा उनका हर हक, आशा और जीविका दीदी ऐसे करेंगी मदद
Bihar में मजदूरों और गरीबों के हक की जानकारी राज्य सरकार की मदद से मिलेगी. श्रम संसाधन विभाग ने निर्णय लिया है कि पंचायत समिति की बैठक में संबंधित पदाधिकारी जायेंगे एवं सभी जनप्रतिनिधि यानी मुखिया, आशा दीदी, आंगनबाड़ी सेविका एवं अन्य के साथ संपर्क कर विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी देंगे.
Bihar में मजदूरों और गरीबों के हक की जानकारी राज्य सरकार की मदद से मिलेगी. श्रमिकों के लिए राज्य व केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं, जिसकी जानकारी श्रमिकों तक नहीं पहुंच रही है. ऐसे में श्रम संसाधन विभाग ने निर्णय लिया है कि पंचायत समिति की बैठक में संबंधित पदाधिकारी जायेंगे एवं सभी जनप्रतिनिधि यानी मुखिया, आशा दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, वार्ड सदस्य एवं अन्य के साथ संपर्क कर विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी देंगे, ताकि यह जानकारी श्रमिकों तक पहुंचाने में जीविका दीदी व आशा की सहायता से श्रमिकों को जागरूक करने के अलावे उनका ऑन स्पाट निबंधन कराया जा सके.
ऑन स्पॉट करेंगे श्रमिकों का निबंधन
विभाग के मुताबिक भवन निर्माण कामगार मजदूर का निबंधन के लिये संबंधित श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी आवेदक से आवश्यक कागजात लेकर उनकी परेशानियों का निबटारा करेंगे, क्योंकि पदाधिकारी को इसकी जानकारी होती है कि कहां-कहां मजदूर बस्ती है. वहीं, उनकी आबादी सबसे अधिक होती है, उसे चिह्नित कर लोगों को निबंधन की जानकारी दी जायेगी और उनका निबंधन होगा.
डोर -टू- डोर जायेंगे अधिकारी
विभाग के मुताबिक अधिकारियों को श्रमिकों का निबंधन करने के लिये डोर -टू- डोर जाना होगा. वहीं, श्रमिकों को सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी देना होगा और उसकी रिपोर्ट बना कर विभाग को सौंपनी होगी. मजदूरों को हर योजना का लाभ मिले. इसको लेकर यह किया गया है. बोर्ड की योजनाओं में मकान मरम्मत योजना के संबंध में अधिकारियेां को निर्देश दिया गया है कि जिन निबंधित श्रमिकों के पास अपना जमीन नहीं है, रसीद नहीं है वहां वंशावली के माध्यम से भुगतान की कार्रवाई की जाये. लाभुकों को योजना का लाभ लेने में परेशानी नहीं हो.