Bihar: लखीसराय में नगर निकाय चुनाव के नामांकन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, देखती रही पुलिस

Bihar के लखीसराय में नगर निकाय चुनाव के नामांकन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे है. बताया जा रहा है कि नारा लगने से नामांकन स्थल के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि जिस दौरान नारे लगे उस दौरान वार्ड सात के लिए एक महिला प्रत्याशी नामांकन करने पहुंची थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2022 6:48 PM

Bihar के लखीसराय में नगर निकाय चुनाव के नामांकन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे है. लखीसराय में वार्ड सात के लिए एक महिला प्रत्याशी नामांकन करने पहुंची थी. उसके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे. समर्थकों के बीच में एक संदिग्ध व्यक्ति ने नारेबाजी शुरू की. पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने से नामांकन स्थल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि नामाकंन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. मगर किसी ने नारेबाजी करने वाले को नहीं देखा. मामले बढ़ा तो प्रशासन सक्रिय हुआ.

प्रत्याशी ने कहा मेरे साथ नहीं था नारेबाज

नारेबाजी होने से नामांकन स्थल पर नाराज कई लोगों ने आपत्ति जताई. वहीं वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने इसकी शिकायत कर दी. मामला बढ़ा तो नारेबाज वहां से भाग निकला. वहीं नारा लगाने वाले व्यक्ति के बारे में महिला प्रत्याशी ने कहा कि वो उसे नहीं पहचानती है. साथ ही, वो उसके समर्थकों में शामिल नहीं था. प्रत्याशी ने कहा कि किसी ने ऐसी हरकत बदमाशी में कर दी होगी. उनका और उनके समर्थकों का नारों से कोई लेना देना नहीं है. हम भारत में रहते हैं तो भला पाकिस्तान के बारे में क्यों बोलेंगे. हमें भारतीय होने पर गर्व है.

प्रत्याशी के पति ने कहा, पाकिस्तान मुर्दाबाद था और मुर्दाबाद रहेगा

नारेबाजी के वक्त लोगों ने बताया कि जिस व्यक्ति ने नारेबाजी की उसने हेल्मेट लगाया था. मामला को तूल लेता देखकर पुलिस सक्रिया हो गयी. इसके बाद उन्होंने मामले को शांत कराते हुए प्रत्याशी को नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय में प्रवेश ले लिया. पूरी घटना के बारे में बोलते हुए प्रत्याशी के पति ने कहा कि उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है. उसने कहा कि पाकिस्तान मुर्दाबाद था, मुर्दाबाद है और मुर्दाबाद रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है समाज में एकता और समानता लाने की हमारे लिए पाकिस्तान जिंदाबाद कैसे हो सकता है. हमारे साथ लखीसराय की जनता का पूरा समर्थन है. ये चुनाव में लोगों बेहतर दिखेगा.

Next Article

Exit mobile version