17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: बिहटा के किराना दुकान में लाखों की चोरी, दीवार तोड़ घुसे चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद

Bihar: बिहटा में एक किराना दुकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान की दीवार में छेद करके लूट की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि बताया जा रहा है कि लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar: बिहटा में एक किराना दुकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ठंड बढ़ते ही प्रदेश में चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है. बीते देर रात को बिहटा थाना क्षेत्र के डोमनियापुल के समीप स्थित एक किरानानाज नामक दुकान से अज्ञात चोरों के दलों ने लाखों रुपए नगद समेत लाखों की कीमती किराना समान ले भागे. लोगों ने पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि बिहटा थाना से महज 400 मीटर दूरी पर काशीनाथ एवं शन्स किरानाज दुकान वर्षो से स्थापित है. लेकिन अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे का दीवार तोड़कर दुकान में रखे नगद सहित किराना का कीमती सामान लेकर बड़े आराम से फरार हो गये.

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगे की जांच पड़ताल में जुट गयी है. वहीं चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जहां सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि तीन नकाबपोश चोर दीवार तोड़ कर अंदर घुसते हैं और सबसे पहले दुकान के काउंटर पर अटैक करते हैं काउंटर के अंदर रखे लगभग ₹3 लाख नगद सहित दुकान के कीमती किराना दुकान सामान बड़े आराम से भर कर निकल जाते हैं.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किराना दुकान के मालिक सरवन कुमार उर्फ भोला बीती रात लगभग 9:00 बजे के आसपास दुकान बंद कर घर चले गए थे.

वहीं अगले दिन रविवार को सुबह 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है और दुकान के पीछे का दीवार तोड़ा गया है. इसके बाद पीछे देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है .और दुकान का काउंटर खाली है इसके अलावा दुकान से कई कीमती किराना के समान गायब है. दुकान के मालिक सरवन कुमार उर्फ भोला ने बताया कि बीते रात को दुकान बंद कर हम सभी लोग घर चले गए थे अगले दिन सुबह में दुकान खोलने पहुंचे तो सूचना मिली की दुकान में चोरी हो गई है दुकान के अंदर रखे कीमती किराना के समान सहित काउंटर में रखे लगभग ₹3लाख नगद रुपए ले गया है.

उन्होंने कहा कि चोरी करने के दौरान चोरों का गिरोह सबसे पहले दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी का डीवीआर का लाइन काट दिया. हालाकि दुकान के अंदर घुसते तीन चोर देखे गए हैं. बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि एक किराना दुकान से चोरी की सूचना प्राप्त हुई है. फिलहाल दुकान के मालिक के तरफ से थाने में लिखित आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद पता चल सकेगा कि कितने लाख की चोरी हुई है. साथ ही, आसपास में लगे सीसीटीवी को देखा जा रहा है. और आगे की करवाई किया जा रहा है.

इनपुट: बैजू कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें