बिहार: ललन सिंह ने जाति गणना के मुद्दे पर राहुल गांधी को कहा-थैंक्यू, बीजेपी और पीएम के लिए कह दी ये बड़ी बात

बिहार में जारी जाति गणना के बीच देश की सियासत गर्म हो गयी है. विपक्षी पार्टियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द पूरे देश में जाति गणना करायी जाए. विपक्ष की मांग को अब राहुल गांधी और कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2023 7:09 AM

बिहार में जारी जाति गणना के बीच देश की सियासत गर्म हो गयी है. विपक्षी पार्टियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द पूरे देश में जाति गणना करायी जाए. विपक्ष की मांग को अब राहुल गांधी और कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है. ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने राहुल गांधी और कांग्रेस को जाति गणना पर साथ देने के लिए थैंक्यू कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का समर्थन सकारात्मक व निर्णायक कदम है, जदयू इसका पूरे दिल से स्वागत करती है.

सीएम देशभर में जाति गणना कराने की कर रहे कोशिश: ललन

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराने की कोशिश कर रहे हैं. पहले भी ग्यारह सांसदों की टीम ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर जाति गणना की मांग रखी थी. मगर सरकार ने इसे एक सीरे से खारिज कर दिया. हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री ने राज्य कोष से जाति गणना कराने का निर्णय लिया. भाजपा की सरकार और बिहार में भाजपा के लोग जानबूझकर इसमें अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: बिहार: नीतीश कुमार 2016 से अब तक जहरीली शराब से मरने वालों को देंगे मुआवजा, सीएम फंड से मिलेगी मदद,जानें डिटेल
‘बिहार की योजनाओं की केंद्र ने की कॉपी’

ललन सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए बिहार की योजनाओं को केंद्र सरकार के द्वारा कॉपी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में संचालित कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रेरित हो देशभर में इसे लागू किया. इन योजनाओं से समाज के दलित, पिछड़े और कमजोर लोगों की मदद हो रही है. समाज में उनका भी विकास संभव हो पा रहा है और उचित हक और भागीदारी मिल रही है. जाति गणना की उपयोगिता को देखते हुए कई राज्य अब इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version