बिहार की राजधानी पटना में जमीन खरीदने का सपना देख रहे हैं. तो जल्द से जल्द जमीन की रजिस्ट्री करवा लें. बताया जा रहा है कि अप्रैल से जमीन का सर्किल दर बढ़ने वाला है. इसके बाद बिहार में खरीद और बिक्री भी महंगा हो जाएगा. जिला निबंधन कार्यालय द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक पटना में जमीन की सर्किल रेट में 32 प्रतिशत तो फ्लैट की सर्किल रेट में 44 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव है. प्रस्ताव के अनुसार पटना में सबसे महंगी जमीन की खरीद-बिक्री राजा बाजार और बोरिंग कैनाल रोड में होगी.
सरकार के द्वारा जमीन की रजिस्ट्री के लिए नया सिस्टम लाया गया है. पहले जमीन का सर्किल रेट सड़क की श्रेणी से तय की जाती थी. मगर, इस बार सर्किल रेट मौजावार तय किया जाएगा. उदाहरण के रुप में पहले कंकड़बाग इलाके में व्यावसायिक सहायक रोड पर 21.75 लाख, व्यावसायिक मेन रोड पर 23 लाख और व्यावसायिक प्रधान सड़क पर 30 लाख प्रति डिसमिल जमीन का सर्किल रेट था. अब मौजा वार होने से पूरे इलाके में एक ही सर्किल रेट लगेगा. हालांकि, प्रस्ताव पर अभी डीएम की अध्यक्षता वाली समिति मंथन करेगी. इसके बाद इसे कैबिनेट से पास कराया जाएगा.
Also Read: Bihar Board 12th Result 2023 Live: आज आएगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट! इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
जमीन के मौजावार प्रस्ताव के अनुसार आशियानानगर मौजा में व्यावासिक जमीन का प्रति डिसिमिल 30 लाख रुपये होगी. जबकि सभी आवासीय जमीन का सर्किल रेट 15 लाख प्रति डिसिमिल होगा. पटना में सबसे महंगा राजा बाजार और बोरिंग कैनाल रोड के जमीन का सर्किल रेट होगा. राजा बाजार और बोरिंग कैनाल रोड में में व्यावसायिक जमीन के लिए 40 लाख प्रति डिसिमिल और आवासीय जमीन के लिए 22.50 लाख प्रति डिसिमिल होगा. जबकि, राजा बाजार के ठीक पास खाजपुरा में जमीन के सर्किल रेट में काफी अंतर होगा. यहां व्यावासिक जमीन 40 लाख वहीं, आवासीय 21 लाख प्रति डिसिमिल होगा.