Loading election data...

Bihar News : बिहार में संडे को भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री ऑफिस, सरकार के इस फैसले का कारण जानिए

Bihar Land Registration Process : बिहार में 31 मार्च तक हर रविवार को भी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे. छुट्टी के दिन होने के बावजूद रविवार को जमीन के दस्तावेजों की रजिस्ट्री होगी. सहायक निबंधन महानिरीक्षक अवधेश कुमार झा ने इस बाबत सभी जिला एवं मुफ्फसिल अवर निबंधक को पत्र जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2021 2:19 PM

Bihar News : बिहार में अब 31 मार्च तक हर रविवार को भी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे. छुट्टी के दिन होने के बावजूद रविवार को जमीन के दस्तावेजों की रजिस्ट्री होगी. सहायक निबंधन महानिरीक्षक अवधेश कुमार झा ने इस बाबत सभी जिला एवं मुफ्फसिल अवर निबंधक को पत्र जारी कर दिया है.

इसके बाद ऑफिस खुलने की सूचना को नोटिस बोर्ड पर चस्पा दिया गया है. रविवार को रजिस्ट्री ऑफिस के साथ ही ई-स्टांप (E-Stamp) के लिए निबंधन कार्यालय स्थित स्टाॅक होल्डिंग के काउंटर भी खुले रहेंगे. बताया जाता है कि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में जमीन रजिस्ट्री के दस्तावेजों की बढ़ी संख्या व राजस्व वसूली को बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय विभाग की तरफ से ली गयी है.

रविवार के बदले दूसरे किसी कार्य दिवस पर बारी-बारी से कर्मियों को छुट्टी दी जायेगी. जिला अवर निबंधक राकेश कुमार ने बताया कि अगले आदेश तक सभी रविवार को रजिस्ट्री ऑफिस खुला रहेगा.

इससे पहले, सरकार ने एक आदेश में कहा किबिहार में जमीन खरीदने या बेचने के बाद अब लोगों को रजिस्ट्री ऑफिस के रोजाना चक्कर नहीं लगाने होंगे. निबंधन विभाग ने अब रजिस्ट्री के बाद कागजातों को ऑनलाइन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. लोग जमीन खरीदने या बेचने के बाद अब इसे ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्री के बाद दो या तीन दिनों का इंतजार करना होगा. यहां से अपने कागजातों को डाउनलोड कर अपने पास भी रख सकते हैं.

Also Read: Bihar News : तो इस वजह से बिहार में NDA के खिलाफ चुनाव लड़े थे चिराग पासवान? लोजपा के इस बड़े नेता ने किया खुलासा

Posted By :Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version