11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बीए-बीएड और बीएससी-बीएड में नामांकन के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ी, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

बिहार में बीए बीएड, बीएससी बीएड के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त जांच परीक्षा (सीइटी आईएंडटी बीएड) को लेकर आवेदन की तिथि राज्य नोडल विश्वविद्यालय (लनामिवि) ने बढ़ा दी है.

बिहार में बीए बीएड, बीएससी बीएड के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त जांच परीक्षा (सीइटी आईएंडटी बीएड) को लेकर आवेदन की तिथि राज्य नोडल विश्वविद्यालय (LNMU) ने बढ़ा दी है. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का परिणाम नहीं आने के कारण प्रवेश परीक्षा के शिड्यूल में संशोधन किया गया है. संशोधित शिड्यूल के अनुसार, अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के 12 जून तक आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetintbed-lnmu.in पर लॉग- इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

26 जून को हो सकती है प्रवेश परीक्षा

कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन करने के लिए विलंब शुल्क के साथ 13 से 18 जून तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार 13 से 18 जून तक कर सकेंगे. अभ्यर्थी 22 जून से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 26 जून है. बताया कि आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी, इबीसी एवं दिव्यांग के लिए 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए 500 रुपये निर्धारित है. आवेदक को ये फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी.

Also Read: ‘देश मांगे नीतीश कुमार’ मुंबई में सीएम के स्वागत में लगे पोस्टर, उद्धव और शरद से मुलाकात के बीच गरमाई सियासत
मुजफ्फरपुर और दरभंगा में बनाया जायेगा परीक्षा केंद्र

सीईटी-आईएनटी-बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर और दरभंगा में केंद्र बनाये जायेंगे. विशेष जानकारी के लिये अभ्यर्थी नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7314629842, 9431041694 और ई-मेल आइडी helpdeskcetintbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

चार कॉलेजों में होना है नामांकन

बता दें कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स सूबे में सिर्फ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के तहत चार कॉलेजों में लागू है. बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज मुजफ्फरपुर, बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन वैशाली तथा माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सीतामढ़ी में 100-100 सीटों पर नामांकन होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें